whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में इस तरह मैनेज होगा ट्रैफिक जाम; विजिटर्स के लिए लगेंगे QR CODE

Amritsar Heritage Street Traffic Management: अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विजिटर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने एक पहल शुरू की है।
09:58 AM Nov 19, 2024 IST | Pooja Mishra
अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में इस तरह मैनेज होगा ट्रैफिक जाम  विजिटर्स के लिए लगेंगे qr code

Amritsar Heritage Street Traffic Management: अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विजिटर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने एक पहल शुरू की है। दरअसल, शहर प्रशासन की ये खास पहल हेरिटेज स्ट्रीट पर ट्रैफिक की भीड़ को दूर करने के लिए है। प्रशासन ने हेरिटेज स्ट्रीट पर ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए ऐतिहासिक जस्सा सिंह आहलूवालिया गेट का पूरी मरम्मत करने वाली है। साथ ही हेरिटेज स्ट्रीट पर ट्रैफिक मैनेजमेंट का क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा। इन सारी कोशिशों का उद्देश्य एरिया की ऐतिहासिक अखंडता को बनाए रखते हुए भीड़भाड़ को कम करना है।

Advertisement

अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर का प्लान

प्रशासन ने हेरिटेज स्ट्रीट पर पर्यटन विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के बीच बैलेंस बनाने के लिए भीड़भाड़ कम करने पर फोकस रही है। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर (DC) साक्षी साहनी ने कहा कि अनियमित ट्रैफिक की वजह से हेरिटेज स्ट्रीट आने वाले टूरिस्ट्स को भारी भीड़भाड़ और असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है। इसके लिए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर ने बैठक की।

यह भी पढ़ें: शिरोमणी अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने की सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफे पर पुनर्विचार की अपील; जानें पूरी डिटेल

Advertisement

हेरिटेज स्ट्रीट पर लगेगा क्यूआर कोड

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पर्यटकों को किसी भी तरह का शोषण न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए भी नियम लागू किया है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के चल रही कोशिशों के तहत ऐतिहासिक जस्सा सिंह आहलूवालिया गेट का रेनोवेशन करवाया जा रहा है। इस दौरान AMC के आयुक्त गुरप्रीत औलुख ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए हेरिटेज स्ट्रीट पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इससे विजिटर्स स्कैन करके इलाके के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने और भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई उपाय लागू किए जा रहे हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो