whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पंजाब में बड़ा बस हादसा, 30-35 यात्री घायल, अस्पताल में हुए भर्ती

Barnala Bus Accident: पंजाब में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। डेरा सिरसा सत्संग में जा रही एक बस अचानक पोल से टकरा गई और बस में सावल 30-35 यात्री घायल हो गए हैं। कुछ यात्रियों को बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है तो कई यात्रियों को शिमला ले जाया गया है।
01:22 PM Apr 29, 2024 IST | Sakshi Pandey
पंजाब में बड़ा बस हादसा  30 35 यात्री घायल  अस्पताल में हुए भर्ती

Barnala Bus Accident: पंजाब के बरनाला से डेरा सिरसा सत्संग जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है। बस में सवार 30-35 लोग जख्मी हो गए हैं। ज़ख्मियों को बरनाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस में सवार सभी डेरा सिरसा के प्रेमी थे, जो शेरपुर और बरनाला से आज डेरा सिरसा में होने वाली सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

ड्राइवर की थी गलती

बरनाला के बस स्टैंड से बैक साइड दाना मंडी की तरफ रास्ते को बंद करके बड़े पोल लगाए गए हैं, जिससे वहां कोई बड़ा वाहन ना गुजरे। मगर बस ड्राइवर ने लापरवाही के साथ बस को पोल में भिड़ा दिया और बस में सवाल कई यात्री घायल हो गए। पोल से लड़ने के बाद बस बुरी तरह से टूट गई और पोल भी टेढ़ा हो गया है। हादसे के तुरंत बाद चालक फरार हो गया।

यात्री ने बताई सच्चाई

इस बारे में बात करते हुए बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस डेरा सिरसा सत्संग जा रही थी। मगर बरनाला में रास्ता बंद था। ऐसे में ड्राइवर ने पोल के बीच में से बस निकालने की कोशिश की और बस पोल से ही टकरा गई। ड्राइवर की इस लापरवादी के कारण सभी यात्रियों की जान मुश्किल में आ गई और बस में मौजूद सभी जख्मी हो गए।

कुछ घायलों शिमला में भर्ती

जख्मियों को सिविल अस्पताल बरनाला में लाने वाले एंबुलेंस चालक ने बताया कि 15- 20 जख्मियों को शिमला अस्पताल में जाया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे से पता चल रहा है कि बस ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है। वहीं बरनाला के सिविल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर गगनदीप सिंह ने कहा कि आज एक बस एक्सीडेंट होने के कारण 30-35 लोग बरनाला अस्पताल में जख्मी हालत में दाखिल हुए हैं। जिन्हें थोड़ी बहुत चोटें लगी हैं। इनमें से कोई भी ज्यादा गंभीर जख्मी नहीं है। मरीजों की सीटी स्कैन और एक्स-रे करवाए गए हैं इसके बाद ही अगली रिपोर्ट दी जा सकती है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो