पंजाब के तरनतारन में 23 दिसंबर को लगेगा विशेष कैंप, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी पूरी डिटेल
Special Camp For UDID Cards In Tarn Taran: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में लगी हुई है। इसी के तहत आम लोगों को भी सुविधा देने के लिए कई कैंप आयोजित करती रहती है। इसी में पंजाब सरकार 23 दिसंबर को तरनतारन में यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड में गलतियों को दूर करने के लिए एक विशेष शिविर लगाएगी। यह घोषणा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने की।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के 100% दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र होने के बावजूद यूडीआईडी कार्ड में उनकी दिव्यांगता कम दिखाई गई है, जिस कारण उन्हें अलग-अलग योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को एक ही कार्ड के आधार पर केंद्र और पंजाब सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनाया जाता है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यूडीआईडी कार्ड में त्रुटियों को दूर करने के लिए पंजाब के हर जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
पंजाब दिव्यांग एक्शन कमेटी
हाल ही में तरनतारन में आयोजित पंजाब दिव्यांग एक्शन कमेटी के वार्षिक समारोह के दौरान यूडीआईडी कार्ड में सुधार की मांग की गई थी, जिस पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की है। कैबिनेट मंत्री ने जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिले के सिविल सर्जन के साथ तालमेल करके जिला स्तर पर विशेष कैंप लगाएं, ताकि दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों से अपील की कि वे इन शिविरों में भाग लेकर इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिन दिव्यांग व्यक्तियों के यूडीआईडी कार्ड अपडेट नहीं हुए हैं, वे अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाकर अपने यूडीआईडी कार्ड को सही करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार का तरनतारन के लिए जरूरी निर्देश, 2024 खत्म होने से पहले कर लें ये काम