पंजाब रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी नई बसें, कम बसों वाले रूट पर चलाई जाएंगी; ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर का आदेश
New Buses In Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार विकास के नए आयाम राज्य के अंदर स्थापित कर रही है। इसी में लोगों की आने-जाने सुविधा को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने नये साल के दौरान पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल करने के आदेश दिए।
पंजाब रोडवेज/पनबस, पीआरटीसी और राज्य परिवहन आयुक्त (STC) ऑफिस के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें और पिछले साल की तरह इस साल भी सरकारी राजस्व में वृद्धि करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के बस स्टैंडों को पट्टे पर दिया जाए ताकि राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ उनके रखरखाव और सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जिन रूटों पर निजी बसें अधिक चलती हैं और सरकारी बस सेवा बहुत कम है, वहां पर सरकारी बस सेवा शुरू होनी चाहिए ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिले और अन्य यात्रियों को भी सुविधा मिल पाए।
उन्होंने विभाग के अधिकारी राज्य में हर रूट पर सरकारी बस सेवा करें, ताकि प्राइवेट बस ऑपरेटरों के एकाधिकार पर विराम लग सके। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर उन सभी रूटों की लिस्ट पेश करने के निर्देश भी दिए, जहां सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं है।
लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को कर चूक कर्ताओं पर नकेल कसने के लिए प्रभावी वसूली प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए और टाइम बाउंड तरीके से सेवा वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, इसके अलावा मुख्य सचिव परिवहन डीके तिवारी, एसटीसी जसप्रीत सिंह, एमडी पनबस राजीव कुमार गुप्ता, एमडी पीआरटीसी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिन्हास, जीएम पीआरटीसी मनिंदर सिंह, एडीओ पनबस राजीव दत्ता और अन्य अधिकारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- Winter Vacations: पंजाब में स्कूल बंद; जानें कब तक रहेंगी स्कूलों में छुट्टियां और क्यों दिया गया आदेश?