Bhatinda Loksabha Election Result 2024: बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल चौथी बार 50 हजार से अधिक वोटों से जीतीं
LIVE Bhatinda Loksabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: बठिंडा लोकसभा सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां से शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है। आप ने गुरमीत सिंह खुडियां, बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू और कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिद्धू पर दांव आजमाया था। सातवें चरण में 1 जून को यहां वोटिंग हुई है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से बठिंडा सामान्य सीट है। जिसमें लंबी, भूचो मंडी, बठिंडा अर्बन, बठिंडा रूरल, तलवंडी साबो, मौर, मानसा, सरदूलगढ़ और बुडलाडा विधानसभा सीटें आती हैं। इन 9 सीटों में से तीन सीट एससी समुदाय के रिजर्व हैं। यानी भूचो मंडी, बठिंडा रूरल और बुडलाडा विधानसभा सीट रिजर्व हैं। इस सीट से अधिकतर शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी जीते हैं। इस सीट से 2009 से लगातार हरसिमरत कौर बादल जीतती रही हैं। 2004 में यहां से परमजीत कौर गुलशन शिअद की टिकट पर जीती थीं।
पिछली बार आसान नहीं था मुकाबला
2019 के लोकसभा चुनाव में हरसिमरत कौर बादल के सामने कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग हार गए थे। बादल को 4 लाख 91 हजार और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को 4 लाख 69 वोट मिले थे। जिसके बाद वे निकटतम मुकाबले में 22 हजार वोटों से जीती थीं। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की बलजिंदर कौर रही थीं। पंजाब एकता पार्टी के सुखपाल सिंह खैहरा चौथे स्थान पर रहे थे। इस बार बठिंडा सीट पर 67.97 फीसदी वोटिंग हुई है। जो पंजाब में सबसे अधिक है।
दोबारा कमाल कर पाएंगे खुडियां
शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपनी वाइफ को चौथी बार मैदान में उतारा है। वहीं, आप से मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां को चुनाव लड़वाया जा रहा है। खुडियां ने 2022 विधानसभा चुनाव में लंबी सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब के पांच बार के सीएम प्रकाश बादल को शिकस्त दे दी थी। भाजपा से पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर मैदान में हैं। वे पहली बार इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रही हैं। तीन बार के विधायक रहे जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।