whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानें क्या है 'पंजाब विवाद निपटारा और मुकदमेबाजी नीति 2020'; जिसके लिए प्रतिबद्ध है भगवंत मान सरकार

Punjab Dispute Resolution and Litigation Policy 2020: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बड़े सार्वजनिक हित में पंजाब विवाद समाधान और मुकदमेबाजी और नीति 2020 के प्रभावी ढंग से अमल करने के लिए तत्पर है।
12:50 PM Nov 08, 2024 IST | Deepti Sharma
जानें क्या है  पंजाब विवाद निपटारा और मुकदमेबाजी नीति 2020   जिसके लिए प्रतिबद्ध है भगवंत मान सरकार
punjab news

Punjab Dispute Resolution and Litigation Policy 2020: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य को एक आदर्श राज्य बनाने पर भी काम कर रही है। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

इसी के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बड़े सार्वजनिक हित में “पंजाब विवाद समाधान और मुकदमेबाजी, नीति 2020” को प्रभावी ढंग से अमल करने के लिए तत्पर है।

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति अदालतों में लंबित मामलों और बैकलॉग को संबोधित करती है। क्योंकि यह समस्या जटिल है और इसके समाधान के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की जरूरत है।

Advertisement

अदालतों के सामने मुकदमों का एक बड़ा हिस्सा उन निकायों के खिलाफ रिट कार्यवाही से जुड़ा है, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 12 में राज्य की परिभाषा के अंदर आते हैं, जैसे कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertakings), वैधानिक निगम, सरकारी कंपनियां आदि और ऐसी अन्य संस्थाएं जिन्हें किसी भी नाम से पुकारा जाता है।

Advertisement

विवाद समाधान और मुकदमा नीति तैयार

इसलिए पंजाब सरकार द्वारा यह विवाद समाधान और मुकदमा नीति तैयार की गई है। क्योंकि यह माना जाता है कि सरकार और ऐसी राज्य संस्थाएं अदालतों और अर्ध न्यायिक अधिकारियों के सामने मुकदमों के एक बड़े हिस्से में एक पक्ष हैं और ऐसी परिस्थितियां बनाना जरूरी है जिससे मामलों की संख्या कम से कम हो और मुकदमों के निपटारे में देरी कम हो।

नीति यह भी तय करने का प्रयास करती है कि राज्य और ऐसी सभी राज्य संस्थाएं भविष्य में होने वाले मुकदमों को कम करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करें और चल रहे मुकदमों में किसी भी तरह की देरी में योगदान न दें।

राज्य और ऐसी राज्य संस्थाएं हैं, जहां संभव हो तो प्रशासनिक रूप से या वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के माध्यम से सरकार के साथ विवादों के समाधान को प्रोत्साहित करेंगी ताकि सभी विवादों को अंतिम फैसले के लिए अदालतों पर न छोड़ा जाए।

नीति में यह प्रावधान है कि राज्य मुकदमों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करेगा और एक जिम्मेदार मुकदमेबाज के रूप में खुद को संचालित करेगा। राज्य अदालतों के सामने नए विवादों को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा।

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला पंजाब का प्रतिनिधिमंडल, बिजली और शहरी विकास पर मजबूती से रखा पक्ष

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो