दिवाली के बाद पंजाब में फिर लगातार 3 छुट्टियां, बंद रहेंगे सरकारी संस्थान
Punjab Government Holiday Update: दिवाली के त्योहार के बाद नवंबर महीने में कई छुट्टियां आने वाली हैं, इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 15 नवंबर को पहले पातशाह गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस दिन छुट्टी रहेगी। इसके बाद 16 नवंबर शनिवार को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने छुट्टी घोषित की है।
इसके बाद 17 नवंबर को रविवार है, इस दिन ही छुट्टी है। इसलिए 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार 3 छुट्टियां आ रही हैं, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
आपको बता दें, दीपावली, भाई दूज समेत अन्य त्योहारों के बाद अब अगामी पर्व यानी गुरु पर्व को लेकर सभी जगह तैयारियां शुरू हो गई है।
ऐसे में लगातार तीन दिन छुट्टियां रहेंगी। सरकार जल्द ही दोनों दिन की छुट्टी को लेकर एक और अलग नोटिफिकेशन जारी करेगी।
ये भी पढ़ें- सरकारी बस सेवा को मजबूत करने में लगी पंजाब सरकार, PRTC को मिलेंगी 400 नई बसें
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कसी नकेल; 48 फर्मों के लाइसेंस रद्द,दर्ज हुई FIR