रंग लाई पंजाब सरकार की कोशिश! मजबूत हुआ Milkfed; CM भगवंत मान ने लॉन्च किए नए प्रोडक्ड
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसके साथ ही राज्य प्रदेश में लोगों के व्यापार और उद्योग के लिए भी प्रेरित कर रही है। इसी के तहत सीएम भगवंत मान की पहल पर राज्य सरकार ने साल 2024 में प्रदेश के मिल्क प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया। अब इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान ने सहकारी संस्थान ‘मिल्कफेड’ के नए प्रोडक्ड्स को रविवार को लॉन्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रोडक्ड्स के प्राइस हाइक और वेरका प्लांटों का विस्तार को भी मजबूत किया है।
पंजाब के मिल्क प्रोड्यूसर
पंजाब सीएमओ के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम भगवंत मान के पास सहकारिता विभाग भी है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को 'मिल्कफेड ' के रूप में एक बड़ा प्रोजेक्ट दिया हैं, जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि सहायक व्यवसायों से जोड़ना और उनके लिए इस सेक्टर के बिजनेस लाभदायक बनाना है। पंजाब में 6000 से अधिक मिल्क प्रोड्यूसर को-ऑपरेटिव सोसायटिज हैं। इसमें 5 लाख मिल्क प्रोज्यूडर रजिस्टर्ड हैं।
मान सरकार की कोशिश
प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीएम मान ने इसी तरह से लुधियाना में वेरका डेयरी का नया प्लांट जनता को समर्पित किया था। इस प्लांट में दूध की प्रोसेसिंग की दैनिक क्षमता 9 लाख लीटर है। इसके अलावा इस प्लांट में 10 मीट्रिक टन मक्खन संग्रहीत करने की क्षमता है। इसी तरह सीएम मान ने फिरोजपुर के वेरका डेयरी प्लांट को भी जनता को समर्पित किया। इस प्लांट में एक दिन में एक लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करने की क्षमता है।