पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उठाया बड़ा कदम, जानें पूरी डिटेल
Anti Narcotics Task Force: प्रदेश के लगातार विकास कार्यों के साथ-साथ मान सरकार नशे को खत्म करने के लिए समय-समय पर सख्त कदम उठाती रही है। अब इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने नई एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन मान सरकार की नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कार्रवाई है। इसे पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए नई एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स ड्रग तस्करों पर नकेल कसेगी।
ਸਾਡਾ ਇੱਕੋ ਖ਼ੁਆਬ, ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਹੋਵੇ ਪੰਜਾਬ... ਐਂਟੀ-ਨਾਰਕੌਟਿਕਸ ਟਾਸਕ ਫੋਰਸ (ANTF) ਦੀ ਨਵੀਂ ਇਮਾਰਤ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਅਤੇ ਵਟਸਐਪ ਨੰਬਰ ਜਾਰੀ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ, ਮੋਹਾਲੀ ਤੋਂ Live... https://t.co/vRWNa8yKZz
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 28, 2024
नवगठित एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी। इस फोर्स का मकसद पंजाब से नशे को खत्म करना होगा। सीएम भगवंत मान खुद मोहाली में एंटी-नारकोटिक्स फोर्स की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया। इस नंबर के जरिए राज्य के लोग अपने आसपास के इलाकों में नशे या किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की जानकारी सीधे एएनटीएफ को दे सकेंगे।
ਐਂਟੀ-ਨਾਰਕੌਟਿਕਸ ਟਾਸਕ ਫੋਰਸ (ANTF) ਦੇ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਉਦਘਾਟਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਮੀਡੀਆ ਦੇ ਸਾਥੀਆਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ, ਮੋਹਾਲੀ ਤੋਂ Live... https://t.co/IlNPMamp05
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 28, 2024
व्हाट्सएप नंबर के जरिए पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर नशे की तस्करी की जानकारी सीधे टास्क फोर्स के अधिकारियों को दे सकेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि पंजाब में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जाएगी क्योंकि एएनटीएफ की नई बिल्डिंग में सभी नई तकनीक से लैस किया जाएगा, जिससे अधिकारियों को नशा तस्करों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
Anti-Narcotics Task Force: major step towards making Drugs-free Punjab
Equipped with modern computer labs, the force will keep a close watch on drug traffickers
CM @BhagwantMann will inaugurate the new building & launch a public WhatsApp helpline no. tomorrow at 11 AM in Mohali pic.twitter.com/3VzzJ56pp1
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 27, 2024
ये भी पढ़ें- पंजाब के 5 साल के तेगबीर सिंह ने किया कमाल, अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो को 6 दिन में किया फतह