CM भगवंत मान की अनोखी पहल ला रही रंग! तेजी से काबिलियत की ओर बढ़ रही पंजाब की युवा शक्ति
CM Bhagwant Mann Unique Initiative For Youth: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य से प्रतिभा पलायन को रोकने कई उचित कदम उठाए गए हैं। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर पैदा कर रही है। इसके अलावा मान सरकार राज्य के युवाओं को मांगने वालों की बजाय नौकरी देने वाला बनाने पर फोकस रही है। साथ ही युवाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए मदद कर रही है। राज्य सरकार ने पिछले 2 साल 9 महीने में 49,949 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। साथ ही राज्य सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता क्षेत्र में आगे बढ़ना का मार्गदर्शन भी दिया है। ये सारी जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।
49,949 सरकारी नौकरियां
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार के 33 महीनों के कार्यकाल में रिकार्ड 49,949 सरकारी नौकरियां युवाओं को दी गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में 4,725 से ज्यादा प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया गया, जिसके जरिए राज्य के 2,65,430 काबिल युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां मिली।
64427 युवाओं को मिली स्किल ट्रैनिंग
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पंजाब कौशल विकास मिशन चलाया जा रहा है। इस मिशन के तहत कैप्टिव नियोक्ताओं, सरकारी और प्राइवेट स्किल ट्रैनिंग एजेंसियों के जरिए युवाओं को अलग-अलग स्किल्स के कॉर्स करवाए जाते हैं। इसमें ऑटोमोटिव मशीन ऑपरेटर, डिसलज ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी सहायक, एडवांस रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, सुरक्षा गार्ड, सीएनसी ऑपरेटर, फिटर, कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, सोलर पैनल टैक्नीशियन और वेयरहाउस पैकर जैसे कॉर्स शामिल हैं। इस मिशन के तहत प्रदेश के 64427 युवाओं को स्किल ट्रैनिंग दी गई है। इसमें से 47,821 युवाओं को नौकरियां भी मिला है।
यह भी पढ़ें: पंजाब बंद का प्रदेश में कितना रहा असर? सड़कें ब्लॉक, बस-ट्रेनें ठप, किसानों ने कहां-कहां रोके रास्ते?
कैरियर गाइडेंस की जानकारी
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य में स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 8,56,874 अभ्यर्थियों को कैरियर गाइडेंस की गई। इसके अलावा राज्य के स्कूल-कॉलेजों में 23,917 कैरियर टॉल्क्स और 1,373 स्वरोजगार शिविर आयोजित किए गए है। इनमें 1,77,049 आवेदकों को स्वरोजगार-ऋण स्वीकृति के लिए मार्गदर्शन दिया गया।