whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिंदा जले ACP और गनमैन, फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर के बाद धमाका और लगी भीषण आग

Fortuner Scorpio Collision Ludhiana Punjab: पंजाब के लुधियाना जिले में फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई। इससे लगी आग में 2 पुलिस कर्मी जिंदा जल गए। कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
02:57 PM Apr 06, 2024 IST | Khushbu Goyal
जिंदा जले acp और गनमैन  फॉर्च्यूनर स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर के बाद धमाका और लगी भीषण आग
लुधियाना में फॉर्च्यूनर में लगी आग में 2 लोग जिंदा जल गए।

Fortuner Scorpio Collision In Ludhiana: फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ और कार में भीषण आग लग गई। इसमें जिंदा जलकर पंजाब पुलिस के 2 अधिकारी जिंदा जल गए। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Advertisement

हादसा लुधियाना के समराला कस्बे में दयालपुरा गांव के पास रात के करीब एक बजे हुआ। मृतकों की पहचान लुधियाना ईस्ट के ACP संदीप सिंह और गनमेन परमजोत सिंह के रूप में हुई। घायल ड्राइवर गुरप्रीत सिंह लुधियाना DMC में भर्ती है। समराला पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। खन्ना के SP सौरव जिंदल ने भी हादसे की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें:पत्नी के 200 से ज्यादा टुकड़े किए, दोस्त से बोला- 5 हजार लो, लाश ठिकाने लगा दो

Advertisement

2016 बैच के अधिकारी थे मृतक ACP

समराला पुलिस थाना प्रभारी राव वरिंदर सिंह ने बताया कि हादसा चंडीगढ़-लुधियाना हाईवे पर हुआ, जहां किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण एक लेन बंद है। किसान बायो गैस प्लांट के विरोध में सड़क ब्लॉक करके बैठे हैं। मृतक संदीप सिंह 2016 बैच के PPS अधिकारी थे। वह पहले संगरूर में तैनात थे और कुछ महीने पहले ही उनका तबादला लुधियाना में हुआ था। संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे। फ्लाईओवर पर देररात सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उनकी फॉर्च्यूनर की भिड़ंत हो गई। फॉर्च्यूनर की स्पीड का बहुत अधिक थी, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके के साथ फॉर्च्यूनर में आग लग गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें:साइंस स्टूडेंट बना हैवान, बेरहमी की हदें पार! बॉक्स में बंद करके खौलता पानी डाला, तड़प-तड़प कर मरा जानवर

आरोपी स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देखते ही देखते कार से आग की विकराल लपटें उठने लगीं। कार सवार तीनों लोग चीखने चिल्लाने लगे, लेकिन कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। कुछ ही देर में 2 आवाजें शांत हो गईं, लेकिन ड्राइवर किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकल गया। राहगीरों ने उसे संभाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी। समराला पुलिस ने मौके पर आकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आग में जलकर फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह जलकर राख हो गई। आरोपी स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: ‘सख्त’ बॉस को भाड़े के गुंडों से प‍िटवाया, बोले- प्रेशर बनाता रहता था, बीच सड़क पिटाई का Video Viral

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो