whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब बंद का प्रदेश में कितना रहा असर? सड़कें ब्लॉक, बस-ट्रेनें ठप, किसानों ने कहां-कहां रोके रास्ते?

Punjab Bandh Today News in Hindi: पंजाब में बंद का असर देखने को मिला। बंद की वजह से प्रदेश में कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिली। कई जगह शराब के ठेके खुले दिखे, लेकिन बाजार बंद नजर आए।
04:38 PM Dec 30, 2024 IST | Parmod chaudhary
पंजाब बंद का प्रदेश में कितना रहा असर  सड़कें ब्लॉक  बस ट्रेनें ठप  किसानों ने कहां कहां रोके रास्ते

Punjab Bandh News in Hindi: किसान यूनियनों के पंजाब बंद का असर सोमवार को दिखा। विभिन्न जिलों में किसानों के समर्थन में बाजार बंद रहे। रेल और बस सेवा भी स्थगित रही। बरनाला में लगभग सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। किसानों ने चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम रखा। किसानों ने बरनाला-मानसा हाईवे पर धौला, बड़वर टोल प्लाजा, बरनाला-लुधियाना हाईवे पर वाजिदके में धरना दिया। इस दौरान सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप रही। खन्ना में सुबह के समय कुछ दुकानें खुलीं। लेकिन किसानों ने आकर इनको बंद करवा दिया। जिले में कई जगह ठेके खुले नजर आए। हलवारा में किसानों ने लुधियाना-बठिंडा हाईवे रोके रखा।

Advertisement

फगवाड़ा, पठानकोट में गरजे किसान

फगवाड़ा में किसानों ने हाईवे पर स्थित शुगर मिल चौक पर धरना दिया। किसानों के समर्थन में यहां स्थानीय कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल भी पहुंचे। उन्होंने धरने को संबोधित भी किया। पठानकोट में किसानों ने एक बारात को रोक दिया। जिसके बाद दूल्हा किसानों के साथ कई देर तक बैठा रहा। बाद में बारात को जाने दिया गया। किसानों ने जम्मू को जोड़ने वाले कथलोर पुल पर धरना दिया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही।

यह भी पढ़ें:MP में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, दंपती और महिला की बेरहमी से हत्या, बड़ा सवाल-कातिल कौन?

Advertisement

कुराली में किसानों ने चंडीगढ़-जालंधर हाईवे पर धरना दिया। इस दौरान स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। वाहन चालकों को शाम चार बजे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। पंजाब बंद के चलते लुधियाना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। फगवाड़ा और जालंधर स्टेशन पर भी ऐसी ही स्थिति दिखी। जालंधर में बंद के चलते 24 मुख्य चौराहों पर लगभग 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहे। पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे स्थित लदपालवा टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान किसान जत्थेबंदियों ने पठानकोट और जम्मू कश्मीर को जाने वाले रास्ते को पूरी तरह ठप रखा।

Advertisement

कैदियों का वाहन वापस लौटाया

पठानकोट बस स्टैंड पर यात्रियों को बसें नहीं चलने के चलते मुसीबतों का सामना करना पड़ा। लुधियाना में किसानों ने लाडोवाल टोल प्लाजा एवं साहनेवाल में धरना देकर नारेबाजी की। मोहाली में किसानों ने एयरपोर्ट रोड और अमृतसर में गोल्डन गेट पर धरना दिया। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित सरसीनी सड़क पर किसानों ने धरना दिया। इस दौरान अंबाला से कैदियों को लेकर पंचकूला कोर्ट जा रहे पुलिस वाहन को भी नहीं गुजरने दिया गया। बाद में पुलिस कैदियों को वापस अंबाला जेल ले गई।

यह भी पढ़ें:मेरठ में दोस्त ही निकला हत्यारा, न्यूड फोटो चुराकर गर्लफ्रेंड को करता था ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो