होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पंजाब में इस स्कीम का 2.0 शुरू; सरकार इन लोगों को देगी 2.5 लाख रुपये

Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0 in Punjab: जाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है। योजना के तहत प्रदेश के 2 लाख 50 हजार लोगों को घर दिया जाएगा।
01:31 PM Nov 19, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0 in Punjab: पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है, राज्य में इसी महीने यह योजना शुरू होगी। इसके तहत राज्य के 2.5 लाख लोगों को नए घर दिए जाएगे। अब सरकार ने इस योजना के तहत लोगों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को भी बढ़ा दिया गया है। पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत गरीब तबके के लोगों का इसका काफी फायदा होगा है। इस योजना के तहत प्रदेश के 2 लाख 50 हजार लोगों को घर दिया जाएगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू

पंजाब में इसी महीने शुरू होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव को भी वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गयी है। इस योजना के तहत पंजाब में लोगों को पहले 1,75,000 रुपये की सहायता दी जाती थी। इसमें 25 हजार रुपये पंजाब सरकार देती थी और 1,50,000 रुपये केंद्र सरकार दिया करती थी। वहीं अब लोगों को इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें पंजाब सरकार 25000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये देगी और केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, 1 बाथरूम और 1 रसोईघर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब के 19 जिलों के श्रमिक चौक पर लगे BOCW Board के कैंप, वर्कर्स को दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं। लाभार्थियों को इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है। इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को पिछले 5 वर्षों में केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Punjab
Advertisement
Advertisement