whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AAP सांसद मलविंदर सिंह कंग का सुनील जाखड़ पर वार, ड्रग्स मामले को लेकर कही ये बात

AAP MP Malvinder Singh Kang Attacks on Sunil Jakhar: लोकसभा चुनाव के बाद भी पंजाब में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। हाल ही में, AAP के नवनिर्वाचित सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सुनील जाखड़ पर हमला बोला है।
07:42 PM Jun 17, 2024 IST | Pooja Mishra
aap सांसद मलविंदर सिंह कंग का सुनील जाखड़ पर वार  ड्रग्स मामले को लेकर कही ये बात

AAP MP Malvinder Singh Kang Attacks on Sunil Jakhar: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। कुछ दिनों पहले पंजाब के भाजपा सुनील जाखड़ ने प्रदेश सरकार पर ड्रग्स के मामले को लेकर एक तंजभरा पोस्ट किया था। इसके बाद अब आम आदमी पार्टी की तरफ से सुनील जाखड़ पर तीखा हमला बोला गया है। आनंदपुर साहिब से AAP के नवनिर्वाचित सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सुनील जाखड़ पर वार करते हुए कहा कि वह पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

सुनील जाखड़ के पोस्ट पर पलटवार

सुनील जाखड़ के ट्विट का जवाब देते हुए सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भाजपा पंजाब अध्यक्ष को याद दिलाते हुए कहा कि अवैध ड्रग्स महाराष्ट्र और गुजरात से पंजाब पहुंचता है। इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। सांसद कंग ने यह भी कहा कि यह भाजपा की सरकार की विफलता है, जो इतनी बड़ी मात्रा में अवैध नशिले पदार्थ भारत में पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने की कोशिश करती रहती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान ने बुलाई सभी जिला डिप्टी कमिश्नरों की बैठक, इन कामों को लेकर दिए सख्त निर्देश

Advertisement

सुनील जाखड़ पर AAP सांसद का वार

AAP सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सुनील जाखड़ पर वार करते हुए कहा कि उन्हें बहुत दुख होता है कि खुद को पंजाब का बेटा कहने वाले सुनील जाखड़ हमेशा पंजाब के खिलाफ बयान देते हैं और कभी पंजाब, उसके लोगों और किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते हैं। इसके साथ ही AAP सांसद ने सुनील जाखड़ सवाल पूछते हुए कहा कि जाखड़ जी आप अपनी केंद्र, महाराष्ट्र और गुजरात की सरकारों से नशे के बढ़ते मामलों पर सवाल क्यों नहीं पूछते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में ड्रग्स माफिया की जड़ें जमाने का काम भाजपा-अकाली दल की सरकार ने ही किया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो