whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

कृषि मशीनीकरण योजना पर पंजाब सरकार का अपडेट, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

Punjab Agricultural Mechanization Scheme: पंजाब की मान सरकार ने कृषि मशीनीकरण योजना के तहत आवेदन करने को लेकर एक अपडेट जारी किया है। अब पंजाब के किसान इस योजना के तहत 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
02:20 PM Jul 25, 2024 IST | Pooja Mishra
कृषि मशीनीकरण योजना पर पंजाब सरकार का अपडेट  इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

Punjab Agricultural Mechanization Scheme: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान का मानना है कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए राज्य के विकास के लिए किसानों का बहुत जरूरी है। इसी के तहत मान सरकार किसानों के विकास के लिए उन तक कृषि मशीनीकरण को तेजी पहुंचा रही है। मान सरकार अपने इस काम को और ज्यादा बढ़ाना चाहती है। इसके लिए मान सरकार ने कृषि मशीनीकरण योजना के तहत आवेदन करने को लेकर एक अपडेट जारी किया है। अब पंजाब के किसान इस योजना के तहत 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डारेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर

पंजाब की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें विभाग की तरफ से बताया है कि पंजाब के किसान कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (SMAM) योजना के तहत 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत किसान अलग-अलग कृषि मशीनरी पर सब्सिडी का लाभ उठाने अप्लाए कर सकते हैं। डारेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थी किसानों को 21 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान ने पूरा किया अपना वादा, अब 2 दिन जालंधर से चलेगी सरकार

इन चीजों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान 13 अगस्त, 2024 तक विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर, डीएसआर सीड ड्रिल, पोटैटो डिगर, पोटैटो प्लांटर (ऑटोमेटिक/सेमी-ऑटोमेटिक), न्यूमेटिक प्लांटर, ऑयल मिल, मिनी प्रोसेसिंग प्लांट, फोरेज हार्वेस्टर, रोटावेटर, ट्रैक्टर ऑपरेटेड बूम स्प्रेयर, पीटीओ ऑपरेटेड बंड फॉर्मर और नर्सरी सीडर की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो