पंजाब कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, बठिंडा में पकड़ा गया नकली कीटनाशकों से भरा ट्रक
Punjab Agriculture Department Big Action: पंजाब की भगवंत मान सरकार सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश के किसानों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम मान के निर्देशों पर राज्य में नकली खाद और कीटनाशक डीलरों के खिलाफ मुहिम जारी है। पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने शनिवार को बठिंडा और उसके आस-पास के जिलों के किसानों को कृषि इनपुट सप्लाई करने के लिए आए नकली कीटनाशकों से भरे एक पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया है। इस बात की जानकारी विभाग के पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है।
पंजाब सरकार कृषि क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आधुनिक मशीन ख़रीदने में आर्थिक मदद कर रही है। राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के मुताबिक़ किसान, किसान समूह, सहकारी समितियां, पंचायतें और एफपीओएस मशीनरी की खरीद पर 40 प्रतिशत की… pic.twitter.com/jCM8IQQowJ
— News Potli (@PotliNews) August 2, 2024
हरियाणा से आया नकली कीटनाशकों से भरा ट्रक
इस मामले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि विभाग द्वारा जब्त किया गया नकली कीटनाशकों से भरा ट्रक हरियाणा से आया था। उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा के कुछ लोग पंजाब के किसानों को आकर्षक दामों पर नकली कीटनाशक बेचने वाले हैं। सूचना मिलते ही कृषि विभाग बठिंडा की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। बठिंडा के ब्लॉक फूल में नाका लगाया गया और चेकिंग के दौरान एक पिकअप ट्रक को रोका गया, जिसमें से भारी मात्रा में नकली कीटनाशक लोड था।
यह भी पढ़ें: ‘CM भगवंत मान को पेरिस ओलंपिक में जाने से रोकना पंजाब का अपमान है’, केंद्र पर भड़के AAP महासचिव
पिकअप ट्रक से विभाग किया ये सब बरामद
मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस पिकअप ट्रक से करीब 4.48 क्विंटल पाउडर और 34 लीटर विभिन्न कीटनाशक जब्त किए गए हैं, जिनमें 400 किलो कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड, 20 किलो रूट टेक, 12 लीटर पैराक्वेट डाइक्लोराइड, 20 किलो एक्सीफेट, 4 लीटर एज़ोक्सीस्ट्रोबिन + टेबुकोनाज़ोल, 18 लीटर टाइगर (बायो प्लांट प्रोटेक्शन), 5 किलो थियामेथोक्सम और 3 किलो इमामेक्टिन बेंजोएट जैसे कीटनाशक बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, इस नकली कीटनाशकों के स्टॉक में जसवंत रसायन, कोरोमंडल और गुजरात पेस्टिसाइड्स भी मौजूद थे, जिन्हें पंजाब राज्य में कीटनाशक बेचने की इजाजत नहीं है।