whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Bandh: 'मैं किसी का बंधक नहीं...', नाजुक हालत के बीच डल्लेवाल का वीडियो संदेश, किसानों से की ये अपील

Punjab Bandh 30 December 2024: पंजाब के किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को 10 घंटे के लिए पंजाब बंद का आह्वान किया है। इसी बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का वीडियो संदेश जारी हुआ है।
10:57 PM Dec 29, 2024 IST | Parmod chaudhary
punjab bandh   मैं किसी का बंधक नहीं      नाजुक हालत के बीच डल्लेवाल का वीडियो संदेश  किसानों से की ये अपील

Punjab Bandh News: MSP समेत अपनी 13 मांगों के लिए धरनारत किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब में 10 घंटे के लिए बंद का आह्वान किया है। सोमवार को सुबह करीब 7 बजे से बंद शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। बंद के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए आने-जाने की छूट रहेगी। किसान नेताओं ने दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है, ताकि बंद को सफल बनाया जा सके। इसी बीच लगातार अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का वीडियो संदेश सामने आया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Advertisement

डल्लेवाल पिछले 34 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। डल्लेवाल साफ कर चुके हैं कि जब तक केंद्र सरकार मांगें नहीं मान लेती, वे अनशन नहीं समाप्त करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने को कहा है। जिस पर किसान नेताओं का कहना है कि वे गांधीवादी तरीके से अनशन कर रहे हैं। अब जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि वे किसी के दबाव में नहीं हैं। किसी ने उनको यहां बंधक बनाकर नहीं रखा है।

यह भी पढ़ें:Punjab Bandh: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते 107 ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, देखें लिस्ट

Advertisement

डल्लेवाल ने वीडियो संदेश में कहा कि ये बंधक बनाने की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को किसने दी, समझ से परे है? उनको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। देश में 7 लाख किसान ऐसे हैं, जो कर्ज की वजह से सुसाइड कर चुके हैं। किसानों को बचाने के लिए ही वे भूख हड़ताल कर रहे हैं। वे किसी के दबाव में नहीं हैं।

Advertisement

4 जनवरी को होगी महापंचायत

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। जिस पर पंजाब सरकार के वकील ने कहा था कि साथी किसान डल्लेवाल को धरनास्थल से नहीं हटाने दे रहे। खनौरी बॉर्डर पर रविवार को किसान नेता अभिमन्यु कोहड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शुरू से ही उनके आंदोलन को दबाने की सोच रही है।

यह भी पढ़ें:Video: कुत्ते को पीटने पर भड़का एनिमल एक्टिविस्ट, दुकान में घुसकर कर दी शख्स की पिटाई

अगर डल्लेवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उनकी लाशों के ऊपर से गुजरना होगा। डल्लेवाल ने किसानों के लिए जान दांव पर लगाई है। किसान नेता काका सिंह कोटरा ने पंजाब के किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खनौरी पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार उनको जबरन हटाना चाह रही है। किसान संगठनों ने 4 जनवरी को खनौरी में किसान महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो