whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पंजाब की जनता को बड़ी आर्थिक राहत, मान सरकार ने बंद किए 16 टोल प्लाजा

Punjab Mann Govt Closed 16 Toll Plazas: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य भर में 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। इसके जरिए मान सरकार बढ़ती महंगाई के बीच पंजाब के लोगों को सीधे वित्तीय राहत देना चाहती है।
02:37 PM Jun 29, 2024 IST | Pooja Mishra
पंजाब की जनता को बड़ी आर्थिक राहत  मान सरकार ने बंद किए 16 टोल प्लाजा

Punjab Mann Govt Closed 16 Toll Plazas: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है। इसके साथ ही साथ मान सरकार राज्य की जनता के जेब का भी ध्यान रख रही है। पंजाब के लोगों की जेब ध्यान रखते हुए ही मान सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, मान सरकार ने राज्य भर में 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। इसके जरिए मान सरकार बढ़ती महंगाई के बीच पंजाब के लोगों को सीधे वित्तीय राहत देना चाहती है।

पंजाब की जनता को आर्थिक राहत

लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इससे पंजाब के यात्रियों को हर रोज 58.77 लाख रुपये की बचत होगी। मंत्री ईटीओ ने बताया कि 'टोल प्लाजा हटाना पंजाब के लोगों के लिए आर्थिक राहत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल नागरिकों का वित्तीय बोझ कम होगा, बल्कि इन सड़कों पर बिना किसी परेशानी यात्रा भी जारी रहेगी। ईटीओ ने बताया कि मान सरकार के सत्ता में आने के बाद से 2 साल के अंदर पंजाब के कुल 535.45 किलोमीटर राज्य राजमार्गों पर टोल समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक राहत देने पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: अकाली के सुभाष सोंधी साथियों सहित हुए AAP में शामिल, CM मान बोले- सरकार की नीतियों से प्रभावित हो रहे लोग

बंद हुए ये 16 टोल प्लाजा

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि मान सरकार द्वारा पटियाला-समाना रोड पर टोल प्लाजा को बंद करने से हर दिन औसतन 3.75 लाख रुपये की लोगों को राहत मिलती है। लुधियाना-मालेरकोटला-संगरूर रोड पर 2 टोल प्लाजा बंद करने से 13 लाख रुपये हर रोज बचा रहे हैं। इसके अलावा बलाचौर-गढ़शंकर-होशियारपुर-दसूहा रोड पर 3 टोल प्लाजा, कीरतपुर साहिब-नंगल-ऊना रोड पर टोल प्लाजा, होशियारपुर-टांडा रोड पर टोल प्लाजा, मक्खू में सतलुज नदी पर उच्च स्तरीय पुल से टोल, मोगा-कोटकपूरा रोड पर टोल प्लाजा, फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर 2 टोल प्लाजा, भवानीगढ़-नाभा-गोबिंदगढ़ रोड से 2 टोल प्लाजा और दाखा-रायकोट-बरनाला रोड से 2 टोल प्लाजा बंद करने से हर रोज लोगों को 58.77 लाख रुपये आर्थिक राहत मिल रही है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो