पंजाब में 100 लाख मीट्रिक टन के पार हुई धान की खरीद; जानें कितना है सरकार का लक्ष्य
Punjab Govt Paddy Procurement: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कई परेशानियों के बाद भीधान की खरीद पर एक नया मानदंड स्थापित किया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन (LMT) को पार कर लिया है। पंजाब सरकार ने मौजूदा खरीद सीजन के दौरान 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में इस समय करीब 32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती हो रही है, राष्ट्रीय खाद्य भंडार में इन धान का प्रमुख योगदान है।
Punjab crosses 100 LMT in paddy procurement this season!
With over 105 LMT procured and Rs 22,047 crore in payments cleared, CM Bhagwant Mann assures smooth and hassle-free operations. Around 32 lakh hectares contribute to making
Under CM @BhagwantMann, Punjab a key player in… pic.twitter.com/JYXigrxviO
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 6, 2024
किसानों को 22047 करोड़ रुपये का भुगतान
इस सीजन के दौरान RBI तरफ से KMS 2024-25 के लिए 41,378 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिटेड (CCL) पहले ही जारी कर दिया गया है। इस बार खुद सीएम मान राज्य में समूचे खरीद और उठान कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे है। सीएम मान ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि किसानों की फसल का एक-एक दाना बिना किसी परेशानी के खरीदा और उठाया जाए। 5 नवंबर तक पंजाब की मंडियों में 110.89 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी, जिसमें से अब तक 105.09 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद की जा चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को 22047 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: ‘ग्लोबल टूरिज्म मैप पर चमकेगा पंजाब का नाम’ पंजाब के पर्यटन मंत्री सोंद बड़ा दावा
कहां हुई सबसे ज्यादा खरीद
पंजाब में सबसे ज्यादा पटियाला जिले में 9.42 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद हुई है। इसके बाद फिरोजपुर में 8.14 लाख मीट्रिक टन, तरनतारन में 7.26 लाख मीट्रिक टन, जालंधर में 7.16 लाख मीट्रिक टन और संगरूर में 7.10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में धान की सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद के लिए प्रतिबद्ध है।