अब विकास की ओर तेजी से बढ़ेंगी पंजाब की बेटियां; सरकारी नौकरियां देने के लिए सरकार बड़ा फैसला
Punjab Govt Big Decision For Govt Jobs: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत पंजाब की सरकार द्वारा लड़कियों के करियर में विकास समान मौका देने के लिए कई कोशिशे कर रही है। इसी कड़ी में अमृतसर के रोजगार और व्यवसाय ब्यूरो में लड़कियों को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी है।
हर सेक्टर में आगे निकल रही हैं लड़कियां
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बीते दिन अमृतसर के जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि लड़कियां आज हर सेक्टर में लड़कों से आगे निकल रही हैं। फिर चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो, लड़कियों ने हर जगह अपनी योग्यता साबित की है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ रूढ़िवादी लोग लड़कियों को आगे नहीं आने देते हैं। लड़कियां लड़कों से ज्यादा अनुशासित हैं और अपना काम बखूबी करती हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर के लिए यह गर्व की बात है कि जिले के डिप्टी कमिश्नर, दो एडिशनल कमिश्नर, दो असिस्टेंट कमिश्नर लड़कियां ही हैं और वह जिले का प्रशासन बहुत अच्छे से चला रही हैं।
कभी न हो निराश
ईटीओ ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो कड़ी मेहनत करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में कभी भी असफल नहीं होना चाहिए, निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए और जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Public Holidays: 15, 16 और 17 नवंबर को यहां रहेगी 3 दिनों की सरकारी छुट्टी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
लड़कियों को मिलेगी फ्री कोचिंग
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर मैडम साक्षी साहनी ने बताया कि बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत यह तीसरा बैच शुरू किया गया है। इस बैच में 90 लड़कियों को सरकारी नौकरी दी गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैच में शामिल होने के लिए करीब 1050 लड़कियों ने आवेदन किया था और 400 लड़कियों ने अपना टेस्ट दिया था, जिसमें से 90 लड़कियों का चयन टेस्ट के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग क्लास का समय 6 महीने तक प्रतिदिन 2 घंटे का होगा और लड़कियों को सुबह और शाम 2 बैच में निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। साथ ही स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा।