पंजाब के 186 गांव से गुजरेगी बुलेट ट्रेन; सर्वे के साथ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जानें रूट की डिटेल
Punjab Bullet Train Project: पंजाब में केंद्र सरकार के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में करीब 10 रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इन बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की संभाव्यता रिपोर्ट तैयार हो गई है। पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई- अहमदाबाद के बीच चलेगा, जो जल्द ही पूरा होने वाला है। इसके बाद दिल्ली और अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सर्वे शुरू हो गया है। इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा और पंजाब के करीब 343 गांवों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन के अधिग्रहण के लिए सरकार ने किसानों से बातचीत भी शुरू कर दी है।
Mumbai - Ahmedabad bullet train , Surat to Bilimora section where trials will start in 2026 ,sound barriers work almost complete, track slabs work ongoing, rails to arrive soon(pic2) (🎥rinkuinfra) pic.twitter.com/zsKE74iLjM
— Indian Infra (@IndiaInfra02) December 10, 2024
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रूट
दिल्ली-अमृतसर चलने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रूट की कुल लंबाई 465 किमी होगी। बुलेट ट्रेन दिल्ली से शुरू हो कर बहादुरगढ़, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर जाएगी। दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन कुल 15 स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें चंडीगढ़ भी शामिल है। इस बुलेट ट्रेन की हाई स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं रनिंग स्पीड 320 किमी प्रति घंटा और एवरेज स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी। इस बुलेट ट्रेन में एक बार में करीब 750 यात्रियों कर सकेंगे। दिल्ली से हरियाणा होते हुए अमृतसर तक के रूट पर हर जिले में एक स्टेशन बनाया जाएगा, जिस पर करीब 61 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें: Jalandhar पहुंचे राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, नशा मुक्त रंगला पंजाब अभियान शुरू कर कही बड़ी बात
पंजाब के 186 गांव से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट अधिग्रहण की किए जाने वाले 343 गांवों में से 186 गांव पंजाब के है। जिनकी जमीनें ली जाएंगी। इसमें जालंधर से 49, मोहाली से 39, अमृतसर से 22, लुधियाना से 37, फतेहगढ़ साहिब से 25, कपूरथला से 12 , तरनतारन और रूपनगर से एक-एक गांव शामिल हैं।