whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab By Election 2024: BJP को बड़ा झटका, 4 में से 3 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त

Punjab By Election 2024: बीजेपी की हार का कारण जानें तो यहां उसने अकेले चुनाव लड़ा, इसके अलावा अकाली दल ने उसकी मदद नहीं की।
05:40 PM Nov 23, 2024 IST | Amit Kasana
punjab by election 2024  bjp को बड़ा झटका  4 में से 3 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त
BJP

विशाल अंग्रीश, पंजाब

Advertisement

Punjab By Election 2024: पंजाब में चारों विधानसभा सीट उपचुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं, इस चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट और आम आदमी पार्टी तीन सीटें जीती हैं। जहां आप सबसे अधिक सीटों जीतने से खुश है वहीं, कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ा। उधर, सबसे अधिक निराशाजनक स्थिति भाजपा की रही, जो चार में से एक भी सीट पाने में नामाक रही। राजनीतिक जानकारों की मानें तो इसका असर  2027 के चुनाव पर भी पड़ेगा।

बीजेपी ने विधानसभा में इन पर लगाया था दांव

बता दें भाजपा ने मनप्रीत बादल, केवल ढिल्लों, रविकरण सिंह कहलों और सोहन सिंह ठंडल को टिकट देकर गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा से अपनी जीत सुनिश्चित करनी चाही थी। लेकिन चुनाव नतीजों से स्पष्ट हुआ कि बीजेपी ने जिस तरह से बड़े-बड़े नामों पर बाजी लगाई थी वह राजनीतिक मैदान में कुछ खास नहीं कर सके।

Advertisement

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब की सड़कें होंगी ‘पैच फ्री’; CM भगवंत मान ने जारी किया फंड

Advertisement

 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

चुनाव आयोग के आंकड़ें दर्शाते हैं कि पंजाब में भाजपा का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। यहां चार में से तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। बस केवल ढिल्लों ही अपनी जमानत बचा पाए। दरअसल, भाजपा के खिलाफ पंजाब में किसानों ने पूरा माहौल बनाया था, जिसका नुकसान पार्टी को हुआ क्योंकि चारों सीटें ग्रामीण इलाके में हैं।

भाजपा की कार के कारण 

भाजपा की हार के कारण खंगाले तो इस बार इन चारों सीट पर अकेले ही चुनाव लड़ना था। वहीं, शिरोमणी अकाली दल भी उसकी जीत में रोडा बनी। दरअसल,  बीजेपी को उम्मीद थी कि शिरोमणी अकाली दल गिद्दड़बाहा से मनप्रीत बादल की मदद करेगा। क्योंकि बादल परिवार को गिद्दरवाहा में काफी लोकप्रिय भी था लेकिन सुखबीर बादल और उनकी टीम ने मनप्रीत बादल की खासकर भाजपा की मदद नहीं की बल्कि सारी टीम ने आम आदमी पार्टी की मदद कर कांग्रेस ओर भाजपा को चारे खाने चित्त कर दिया। भाजपा और अकाली दल के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ बयाबाजी की।

ये भी पढ़ें: अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के नए अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो