whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कबीर दास की सीख को समझो और समय पर काम पूरे करो', होशियारपुर में बोले पंजाब CM भगवंत मान

CM Bhagwant Mann Visit Hoshiarpur: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में आयोजित समारोह में भाग लिया, जो कबीर दास जयंती पर हुआ। वहां उन्होंने बताया कि भगत कबीर दास ने इंसानों को कई सीखें दी हैं।
08:13 PM Jun 22, 2024 IST | Pooja Mishra
 कबीर दास की सीख को समझो और समय पर काम पूरे करो   होशियारपुर में बोले पंजाब cm भगवंत मान

CM Bhagwant Mann Visit Hoshiarpur: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कबीर दास जयंती पर होशियारपुर में आयोजित समारोह में शामिल हो गए। इस दौरान सीएम मान ने सबसे पहले भगत कबीर दास की तस्वीर को फूलों की माला पहनाते हुए उन्हें 626वीं जयंती पर नमन किया। इसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगत कबीर दास ने मानवता के लिए गहरा संदेश दिया है। गरीब परिवार में पैदा हुए कबीर दास ने मानव जाति को जो ज्ञान दिया है, उस ज्ञान की वजह से ही 626 साल बाद भी हम उन्हें याद कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि भारत के साइंस में तरक्की के बावजूद भी हमारे समाज में ऊंच-नीच भाव मौजूद हैं।

Advertisement

सीएम मान का संबोधन 

सीएम मान ने कहा कि कबीर दास ने सालों पहले बता दिया था कि इंसान को अपना काम समय पर कर लेना चाहिए। कबीर दास भी अपना सारा काम खुद ही करते थे। लोगों को कबीर दास की यह सीख समझनी चाहिए और अपने काम को लटकने के बजाय समय पर पूरा कर लेना चाहिए। इस दौरान सीएम मान ने पंजाब की पिछली सरकारो पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले लोगों को काम अटकाने की आदत थी, वो लोग तो फाइल पर साइन ही नहीं करते थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: रंग लाई मान सरकार की मेहनत; फिर से खुला 15 सालों से बंद पंजाब रेशम केंद्र, 1500 किसानों मिलेगा फायदा

Advertisement

एकता और मानवता की जरूरत

इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि आज हमारे पूरे समाज को एकता और मानवता की जरूरत है। सीएम मान ने आगे कहा कि वह लोगों की मजबूरी को मर्जी में बदलना चाहते हैं। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि वह 6 महीने के अंदर पंजाब के लोगों की मजबूरी को मर्जी में बदल देंगे। सीएम मान ने दावा किया कि वह प्रदेश के स्कूलों को इतना शानदार बना देंगे कि लोगों की मर्जी होगी कि बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो