whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पंजाब में मान सरकार का कमाल! गुरु अमरदास थर्मल प्लांट के PLF में आया भारी सुधार, पढ़ें रिपोर्ट

Punjab Electricity Minister Harbhajan Singh ETO: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पंजाब की मान सरकार द्वारा अधिग्रहि गुरु अमरदास थर्मल प्लांट (GATP) में रिकॉर्ड प्लांट लोड फैक्टर (PLF) पर काम चल रहा है।
07:21 PM Aug 02, 2024 IST | Pooja Mishra
पंजाब में मान सरकार का कमाल  गुरु अमरदास थर्मल प्लांट के plf में आया भारी सुधार  पढ़ें रिपोर्ट

Punjab Electricity Minister Harbhajan Singh ETO: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही साथ मान सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने का का काम कर रहे हैं। इसी के तहत पंजाब सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। इसके अलावा सरकार राज्य के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। हाल ही में पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पंजाब की मान सरकार द्वारा अधिग्रहि गुरु अमरदास थर्मल प्लांट (GATP) में रिकॉर्ड प्लांट लोड फैक्टर (PLF) पर काम किया जा रहा है।

बिजली मंत्री ईटीओ ने बयान

एक प्रेस रिलीज में बिजली मंत्री ईटीओ ने बताया कि थर्मल प्लांट जुलाई 2024 में 327 मिलियन यूनिट एनर्जी शेड्यूल के साथ करीब 89.7 प्रतिशत PLF पर चल रहा है। इस प्रेस रिलीज बताया गया है कि ने थर्मल प्लांट को पंजाब सरकार ने फरवरी 2024 में ही एक्वायर किया था। उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत में थर्मल प्लांट के प्लांट लोड फैक्टर में काफी सुधार देखने को मिला है। इसकी रिपोर्ट शेयर करते हुए मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल महीने के लिए PLF 66 प्रतिशत था। वहीं मई के महीने 82 प्रतिशत और जून के लिए 78 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने के लिए एवरेज PLF 79 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें: संसद भवन में छत से लीकेज पर ‘आप’ का केंद्र सरकार पर तंज, कही ये बात

थर्मल प्लांट का एवरेज PLF

कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने बताया कि इस थर्मल प्लांट के अधिग्रहण से पहले अप्रैल 2016 से जनवरी 2024 तक की अवधि में इसका औसत PLF मात्र 34 प्रतिशत था। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में इसका एवरेज PLF केवल 51 प्रतिशत था। लेकिन पंजाब सरकार के एक्वायर करने के बाद थर्मल प्लांट का एवरेज PLF 77 प्रतिशत हो गया। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस उपलब्धि मान सरकार की एक बड़ी सफलता बताया है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो