लुधियाना में आबकारी विभाग ने चलाया प्रवर्तन अभियान, 9 बारों के खिलाफ हुई कार्रवाई
Punjab Excise Department Enforcement Campaign: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार प्रदेश के विकास और जनता के हितों से जुड़े काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार की तरह की प्रदेश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। कुछ दिनों पहले 30 और 31 अगस्त को पंजाब की आबकारी विभाग की लुधियाना ईस्ट रेंज ने 2 दिन का स्पेशल प्रवर्तन अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत विभाग ने ऐसे शराब ठेकों, होटलों, क्लबों, बार और पबों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, जो कम उम्र के ग्राहकों को सर्व करते हैं। इस बात की जानकारी पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने दी है।
Punjab Excise Dept has taken strict action against underage alcohol consumption in Ludhiana
A 2-day enforcement drive led to inspections of 23 premises, with 9 bars found violating law, legal action has been initiated
Similar actions will be regularly taken: FM @HarpalCheemaMLA pic.twitter.com/mwJIxh7lnv
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 2, 2024
9 बारों के खिलाफ हुई कार्रवाई
आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक प्रेस रिलीज की। जिसमें उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए दो दिवसीय प्रवर्तन अभियान के दौरान लुधियाना ईस्ट रेंज में 23 कैम्पस का निरीक्षण किया गया। इनमे से 9 बारों में नाबालिग ग्राहकों को सर्व करते हुए पाया गया। कानून उल्लंघन के तहत इन बारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि यह अभियान एक सतत प्रयास का हिस्सा है। इसी तरह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रवर्तन कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी।
प्रवर्तन टीमों को निर्देश
उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वह सख्ती केसाथ कानून का पालन करें। कानून के अनुसार नियमित अंतराल पर प्रतिष्ठानों की निगरानी और निरीक्षण करें। मंत्री चीमा ने आगे बताया कि 'पंजाब नशा लाइसेंस और बिक्री आदेश 1956 के तहत, कोई भी लाइसेंसधारी दुकान वाले को 25 साल से कम उम्र के व्यक्तियों को शराब बेचने पर बैन है। इस कानून का उल्लंघन करने पर लाइसेंसधारी मुकदमा चलाया जा सकता है और उसका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।