whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: तीन मंजिला मकान में अचानक फटा गीजर, पूरे घर में लगी आग, बाल-बाल बची जान

Fire In Handia Bazar Barnala: पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार के एक तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हुआ और पूरे घर में आग फैल गई।
04:01 PM Dec 30, 2024 IST | Deepti Sharma
punjab  तीन मंजिला मकान में अचानक फटा गीजर  पूरे घर में लगी आग  बाल बाल बची जान
Fire In Handia Bazar Barnala

Fire In Handia Bazar Barnala: पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार के एक तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हुआ और धमाके के साथ ही पूरे घर में आग फैल गई। इस धमाके के साथ शहर के आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement

मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फिर दमकल गाड़ियों ने आग पर बड़ी ही मशक्कत के बाद काबू पाया। इस आग में परिवार को सुरक्षित दूसरी मंजिल से बाहर निकाला गया, लेकिन आग की चपेट में आने से लाखों रुपये के  गर्म कपड़े जलकर राख हो गए। इस आग पर काबू पाने के लिए आस पड़ोस और शहर वासियों ने दमकल गाड़ी के अधिकारियों का सहयोग किया और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

गीजर फटने से लगी आग 

आग इतनी भयंकर थी कि अगर जल्दी काबू न पाया जाता तो आस पड़ोस की बिल्डिंग में भी बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल अधिकारी ने बताया कि घर में लगे इलेक्ट्रिक गीजर के फटने से यह हादसा हुआ है और आग काफी तेज थी, जिस पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। हालांकि, नुकसान का कुछ अंदाजा नहीं है, लेकिन परिवार में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई है।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  पंजाब का ये दरिया होगा साफ, राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम; स्थानीय निकाय मंत्री का सख्त निर्देश

Advertisement

ये भी पढ़ें-  रंग लाई पंजाब सरकार की कोशिश! मजबूत हुआ Milkfed; CM भगवंत मान ने लॉन्च किए नए प्रोडक्ड

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो