whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Blood Donation के मामले में पंजाब टॉप 3 राज्यों में शामिल, मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कही बड़ी बात

India Blood Donation NGO Conclave: स्वास्थ्य मंत्री ने इस साल 493,000 यूनिट एकत्रित करने की घोषणा की, जो 460,000 यूनिट के लक्ष्य से अधिक है और उन्होंने वरिंदर कुमार शर्मा के योगदान की प्रशंसा की।
06:10 PM Oct 03, 2024 IST | Deepti Sharma
blood donation के मामले में पंजाब टॉप 3 राज्यों में शामिल  मंत्री डॉ  बलबीर सिंह ने कही बड़ी बात
India Blood Donation NGO Conclave

India Blood Donation NGO Conclave: पंजाब ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्लड डोनेशन करने के मामले में उपलब्धि हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित भारत ब्लड डोनेशन एनजीओ कॉन्क्लेव के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विस (BTS) ने यह सम्मान दिया है।

Advertisement

राज्य की तरफ से यह सम्मान संयुक्त निदेशक BTS/PSBTC डॉ. सुनीता देवी और सुरिंदर सिंह ने लिया। इस उपलब्धि के लिए स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विस पंजाब को बधाई देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह सम्मान 2023-24 में इसके असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया गया। इस दौरान परिषद ने 11,109 ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए और 4,93,000 ब्लड यूनिट इकट्ठा किया। जो भारत सरकार के 4,60,000 यूनिट के लक्ष्य से अधिक था।

182 ब्लड डोनेशन सेंटरों पर गर्व

पंजाब को अपने 182 लाइसेंस प्राप्त ब्लड डोनेशन सेंटरों के मजबूत नेटवर्क पर गर्व है, जिसमें सभी जिलों में फैले 49 सरकारी ब्लड सेंटर शामिल हैं, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए बड़ी कवरेज सुनिश्चित करते हैं। इन सेंटरों में 83 लाइसेंस प्राप्त ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट (BCSUs) हैं, जिनमें 26 सरकारी BCSUs यूनिट शामिल हैं।

Advertisement

ब्लड ट्रांसफ्यूजन टीमों की तारीफ की

डॉ. बलबीर सिंह ने सुरक्षित खून की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और ब्लड ट्रांसफ्यूजन टीमों के निरंतर कोशिशों की भी सराहना की। उन्होंने राज्य भर में प्रमुख पहलों को आगे बढ़ाने और वोलंट्री ब्लड डोनेशन को मजबूत करने के लिए परियोजना निदेशक PSACS सह निदेशक PSBTC, वरिंदर कुमार शर्मा के समर्थन और नेतृत्व की भी सराहना की।

Advertisement

पंजाब के अस्पतालों में मिलेगा फ्री ब्लड

पंजाब के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों, जिनमें जिला अस्पताल, उप-जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में सभी मरीजों के लिए फ्री ब्लड उपलब्ध है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी इस जीवन रक्षक संसाधन से वंचित न रहे।

ये भी पढ़ें-  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 52050 छात्रों को बिजनेस के लिए मिली ‘Seed Funding’, जानें क्या है BBYE योजना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो