पंजाब सरकार नहरों, जलमार्गों का करेगी रेनोवेशन, कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने किया स्टील ब्रिज का उद्घाटन
2 Newly Constructed Steel Bridges Inauguration: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में काम कर रहे पंजाब के जल संसाधन, खनन एवं भूविज्ञान तथा मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने मचाकी मल्ल सिंह रोड पर सरहिंद फीडर और राजस्थान फीडर पर 10.24 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित दो स्टील पुलों का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की प्रगति और समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है।
नहरी पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने के अलावा भूजल और बिजली के संरक्षण के लिए बांध और नहरी पानी का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है। वृन्दर कुमार गोयल ने कहा कि इन पुलों से फरीदकोट तथा अन्य जिलों के लिए परिवहन सम्पर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा, क्योंकि पिछले पुल अत्यधिक संकरे थे, जिससे आवागमन में अनेक चुनौतियां उत्पन्न होती थीं। कैबिनेट मंत्री ने साफ रूप से बताया कि ये पुल निर्धारित समय से चार महीने पहले ही बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्य का श्रेय दिया।
उन्होंने आगे बताया कि तलवंडी बाईपास के निकट दो अतिरिक्त पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 40 करोड़ रुपये है, तथा एक पुल जनवरी तक चालू हो जाएगा। जल संसाधन मंत्री ने विस्तार से बताया कि मान सरकार ने जल संसाधन के कुशल उपयोग के लिए प्राथमिकता योजना विकसित की है, जिसके तहत सिंचाई विभाग का बजट बढ़ाया गया है, जो अब 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये हो गया है।
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इसका लक्ष्य नहरों और बांधों से 100% जल उपयोग प्राप्त करना है, नहरों, माइनरों और जलमार्गों के जीर्णोद्धार को लक्ष्य बनाया गया है, ताकि वर्तमान में बर्बाद हो रहे 38% जल का उपयोग किया जा सके।
प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
उन्होंने आगे कहा कि नहरी पानी का 100% उपयोग भूजल पर निर्भरता को काफी हद तक कम करेगा और ट्यूबवेल संचालन में कमी के कारण बिजली की काफी बचत होगी। उन्होंने कहा कि मान सरकार की यह पहल पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो पिछले 40 सालों से उपेक्षित पहलू को संबोधित करता है।
विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने इस परियोजना के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुल के पुनर्निर्माण का काम जनवरी 2024 में शुरू हुआ था, जिसकी मूल योजना एक साल के लिए थी, लेकिन यह तय समय से चार महीने पहले ही पूरा हो गया। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलों को दो महीने पहले ही जनता के इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया था, जिसका औपचारिक उद्घाटन आज हो रहा है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री का बाबा फरीद यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार, एसडीएम फरीदकोट मेजर डॉ. वरुण कुमार, कार्यकारी अभियंता और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल थे।
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! पंजाब में 1 दिसंबर से बिना NOC के होगी रजिस्ट्री, हर सिटी में बनेंगे अर्बन एस्टेट