whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के राज्यपाल ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, केंद्रीय प्रोजेक्ट का जायजा लेकर दिए सख्त निर्देश

Punjab Governor Gulab Chand Kataria: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नेशनल रोडवेज अथॉरिटी, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी और BSNL के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्यपाल कटारिया ने केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा की।
03:37 PM Aug 13, 2024 IST | Pooja Mishra
पंजाब के राज्यपाल ने बुलाई अधिकारियों की बैठक  केंद्रीय प्रोजेक्ट का जायजा लेकर दिए सख्त निर्देश

Punjab Governor Gulab Chand Kataria: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को पंजाब राजभवन में अलग-अलग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में नेशनल रोडवेज अथॉरिटी, रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी और BSNL के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में राज्यपाल कटारिया ने अधिकारियों से पंजाब में चल रहे अलग- अलग प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। इसके साथ ही राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश के साथ सभी केंद्रीय परियोजनाओं को बिना किसी देरी के पूरा करने के लिए कहा है।

Advertisement

केंद्रीय प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट

इस बैठक में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने यह भी कहा कि अगर किसी प्रोजोक्ट के काम में कोई समस्या है तो तुरंत उसके बारे लिखित रूप में सूचित किया जाए। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से ऐसे मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि सभी केंद्रीय प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट का रिव्यू हर 3 महीने में किया जाएगा, जिसके लिए इसी तरह की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, कल जालंधर जाएंगे और डिविजन कमिश्नर के घर लोगों की सुनेंगे समस्याएं

Advertisement

चंडीगढ़ में भारी ट्रैफिक का हल

इस मौके पर राज्यपाल ने चंडीगढ़ में भारी यातायात की समस्या पर भी चर्चा की, जिसके जवाब में नेशनल रोडवेज अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि पंचकूला को शिमला से और माजरी को बद्दी से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। बैठक के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने चंडीगढ़ को शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से चंडीगढ़ से एयरपोर्ट की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो