पंजाब के रूफटॉप सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की बड़ी अचीवमेंट; PSPCL को सरकार ने दिया 11.39 करोड़ का पुरस्कार
Punjab Govt Rooftop Solar Energy Project: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा हर नई टेक्नोलॉजी के साथ लगातार प्रदेश के लोगों के विकास के लिए काम किए जा रहे हैं और नई उपलब्धि किए जा रहा है। हाल ही में पंजाब के पीएसपीसीएल (PSPCL) को भारत सरकार द्वारा 11.39 करोड़ रुपये का वित्तीय पुरस्कार मिला है। कॉरपोरेशन को ये पुरस्कार वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रूफटॉप सोलर एनर्जी की 60.51 मेगावाट की सफल वृद्धि के लिए दिया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने PSPCL के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता भी दी है। इस बात की जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी है।
Punjab shines bright in renewable energy!
✅ PSPCL awarded ₹11.39 Cr for adding 60.51 MW of rooftop solar in FY 2022-23.
✅ Total rooftop solar capacity in Punjab now stands at 430 MW.
✅ Subsidy of ₹78,000 for systems up to 3 KW.
✅ PSPCL launched a Dedicated Nodal Office… pic.twitter.com/sQEe94uveD— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 4, 2025
प्रोड्यूस होगी लाखों यूनिट ग्रीन एनर्जी
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि अतिरिक्त क्षमता से करीब 2.4 लाख यूनिट ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस होने की उम्मीद है, जो पंजाब में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस दौरान बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने रूफटॉप सोलर की स्थापना में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे पंजाब में रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता अब तक 430 मेगावाट हो गई है, जो रिन्युएंबल एनर्जी के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बिजली मंत्री ने कहा कि इस क्षमता वृद्धि से प्रोड्यूस होने वाली सोलर एनर्जी PSPCL के उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कमी लाएंगे। इसके साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवाल की अपील, 7 लाख किसानों की उठाई आवाज
बिजली मंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं से खास अपील
बिजली मंत्री ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने घर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करें। इससे उन्हें पहले 2 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये प्रति किलोवाट और 2 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 18,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 3 किलोवाट के लिए कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता नोडल कार्यालय से 9646129246 पर या rts.ipc@gmail.com पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।