GST घोटाला मामला: आरोपी पूर्व उप आबकारी कमिश्नर बीके विरदी गिरफ्तार; जानें क्या है माजरा
Punjab GST Scam Case Accused BK Virdi Arrest: पंजाब के जीएसटी विभाग घोटाला मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां इस मामले के आरोपी पूर्व DETC बीके विरदी उर्फ बलबीर कुमार विरदी को विजिलेंस ब्यूरो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बीके विरदी को गिरफ्तार कर उसे जालंधर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने दी है।
जीएसटी विभाग घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि जीएसटी विभाग घोटाले में आरोपी पूर्व DETC बीके विरदी ने सरेंडर किया है, उसे कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उन्होंने बताया कि बीके विरदी और राज्य आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों- कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्ट और उद्योग मालिकों के साथ मिलकर टैक्स की चोरी की थी। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के एसएएस नगर मोहाली पुलिस स्टेशन में बीके विरदी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 468, 467, 120-बी, 471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7-ए के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में आए पंजाब CM भगवंत मान, AAP सांसदों को बैठक में दी खास नसीहत
क्या है पूरा मामला?
वहीं इस बीच बीके विरदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के जुड़े मामले में भी एक जांच शुरू की गई है। इस मामले में भी ब्यूरो द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले बीके विरदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि बीके विरदी ने कुल 5,12,51,688.37 रुपये खर्च किए हैं, जबकि उनके सभी इंकम को मिलाकर भी उनकी वास्तविक आय 2,08,84,863.37 रुपये ही है।