whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के लोगों को CM भगवंत मान ने दी बड़ी राहत, 2 और टोल प्लाजा हुए बंद

Toll Plaza Closed In Punjab: पंजाब सरकार ने लोगों राहत देते हुए प्रदेश के दो और टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। सोमवार रात से ही दोनों टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही मुफ्त कर दी गई है।
06:41 PM Aug 06, 2024 IST | Deepti Sharma
पंजाब के लोगों को cm भगवंत मान ने दी बड़ी राहत  2 और टोल प्लाजा हुए बंद
toll plaza news

Toll Plaza Closed In Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य मार्गों पर दो और टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। सरकार अब तक प्रदेश में 590 किलोमीटर से टोल को समाप्त कर चुकी है। राज्य मार्ग पटियाला-नाभा-मालेरकोटला पर स्थित दो टोल प्लाजा पांच अगस्त से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए।

Advertisement

पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि राज्य मार्ग पटियाला-नाभा-मलेरकोटला पर स्थित दो टोल प्लाजा 5 अगस्त से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि पटियाला-नाभा-मलेरकोटला पर मोहराणा और कलियाण स्थित टोल प्लाजा पर रोड यूजर फीस की वसूली बीती रात को बंद कर दी गई है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इन दोनों टोल प्लाजा से प्रति माह कुल 87 लाख रुपये प्राप्त होते थे। उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की ओर से गरीबों के हित में उठाया गया है। आम लोगों को आर्थिक तौर पर राहत देने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें-  सीएम मान की मेहनत लाई रंग, देश भर में शिकायत निवारण रैंकिंग में पंजाब बना नंबर 1

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन दो टोल प्लाजा के बंद होने से राज्यभर में बंद किए गए टोल प्लाजा की कुल संख्या 18 हो गई है, जिससे इन रास्तों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रोजाना 61.67 लाख रुपये की बचत हो रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोल उगाही को रोकना एक महत्वपूर्ण कदम है। इन सड़कों पर निर्बाध और आसान आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। लोक निर्माण मंत्री ने पटियाला-समाना रोड, लुधियाना-मलेरकोटला-संगरूर रोड, बलाचौर-गढ़शंकर-होशियारपुर-दसूहा रोड, कीरतपुर साहिब-नंगल-ऊना रोड, होशियारपुर-टांडा रोड, मख्खू में सतलुज दरिया के हाई लेवल पुल, मोगा-कोटकपूरा रोड, फिरोजपुर-फाजिल्का रोड, भवानीगढ़-नाभा-गोबिंदगढ़ रोड, दाखा-रायकोट-बरनाला रोड और अब पटियाला-नाभा-मलेरकोटला रोड सहित राज्य मार्गों से टोल हटाने से आम लोगों को मिलने वाली रोजाना राहत के बारे में जिक्र किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मानक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने नागरिकों को अधिकतम आर्थिक राहत देने के लिए वचनबद्ध है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इस कदम से पंजाब सरकार ने अपने नागरिकों की भलाई, ठोस आर्थिक लाभ प्रदान करने और राज्य मार्गों पर संपूर्ण ड्राइविंग अनुभव को बढिया बनाने के प्रति अपनी वचनबद्धता को प्राथमिकता दी है।

पंजाब में अबतक बंद हुए 19 टोल प्लाजा

नियुक्ति पत्र देने पहुंचे सीएम मान ने कहा कि पंजाब में अब 19 टोल प्लाजा आप सरकार ने बंद कर दिए हैं। इससे पंजाब सरकार का हर दिन करीब 63 लाख रुपए का फायदा होगा। मलेरकोटला और नाभा के टोल प्लाजा को कल रात को बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में बच्चे गोद लेने में अब नहीं होगी परेशानी, मान सरकार ने प्रोसेस को बनाया आसान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो