whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News: हावड़ा मेल कोच में हुआ धमाका, प्लास्टिक की बाल्टी में ले जा रहे थे पटाखे, 4 घायल

Punjab News: हावड़ा मेल के जनरल कोच में धमाका हुआ, जिसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके की ये घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है।
01:20 PM Nov 03, 2024 IST | Shabnaz
punjab news  हावड़ा मेल कोच में हुआ धमाका  प्लास्टिक की बाल्टी में ले जा रहे थे पटाखे  4 घायल
सांकेतिक तस्वीर

Punjab News: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल के जनरल कोच में धमाका हुआ। इस धमाके में चार लोग घायल हुए हैं। ये घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। धमाका पटाखों से भरी प्लास्टिक की बाल्टी से हुआ। घायलों का इलाज फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में किया गया। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और नमूने फोरेंसिक लैब में भेज दिए हैं।

Advertisement

बाल्टी में थे पटाखे

शनिवार रात हावड़ा मेल कोच में अचानक धमाका हो गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट पटाखों से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में हुआ है। पटाखों में पहले स्पार्क हुआ, जिसके बाद आग लगी और धमाका हो गया। हादसे में घायल लोगों में एक महिला समेत चार यात्री शामिल हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया। जीआरपी डीएसपी जगमोहन सिंह के मुताबिक, घायलों में अजय कुमार और उनकी पत्नी संगीता कुमारी, आशुतोष पाल और सोनू कुमार का नाम शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सभी नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railway Rule: दिवाली पर रेलवे के नए नियम! बैग में मिला ये सामान तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

Advertisement

फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर रेलवे एक तरफ कई निर्देश जारी करता है इसके बावजूद भी लोग इस तरह की खतरनाक चीजें अपने साथ ले जाते हैं। पुलिस ट्रेन में पटाखे लाने के कारणों का पता लगा रही है।

Advertisement

रेलवे ने जारी किए थे निर्देश

दिवाली के मौके पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में कुछ सामान ले जाने पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। जिसमें पटाखे, एसिड, बदबूदार वस्तुएं, चमड़ा या गीली खाल, पैकेज में लाया गया तेल या ग्रीस जैसी चीजें शामिल हैं। अगर कोई भी यात्री इस सामान के साथ मिलता है तो धारा 164 के तहत यात्री को 1000 रुपये तक का जुर्माना या तीन साल तक की जेल की सजा दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: AC और Sleeper Class में नहीं ले जा सकते हद से ज्यादा सामान, यात्रा से पहले जान लें Indian Railways के नियम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो