whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

CM भगवंत मान की सौगात! रेलवे ओवरब्रिज जनता को किया समर्पित, यातायात में आने वाली परेशानियां होंगी दूर

Railway Over-Bridge In Gurdaspur: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दीनानगर में 51.74 करोड़ रुपए की लागत से एक रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इससे सरहदी शहर में ट्रैफिक सुचारू होगा और आम लोगों को कहीं भी आने जाने में होने वाली परेशानियां दूर हो पाएंगी।
06:15 PM Jul 29, 2024 IST | Deepti Sharma
cm भगवंत मान की सौगात  रेलवे ओवरब्रिज जनता को किया समर्पित  यातायात में आने वाली परेशानियां होंगी दूर

Railway Over-Bridge In Gurdaspur: पंजाब के ऐतिहासिक शहर दीनानगर में ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यहां अहम पहल की है। उन्होंने सोमवार को दीनानगर रेलवे स्टेशन नज़दीक अमृतसर-पठानकोट रेलवे सेक्शन पर नया बनाया रेलवे ओवर ब्रिज शहर के लोगों को समर्पित किया। 51.74 करोड़ रुपए की लागत से बना यह रेलवे ओवर ब्रिज मुख्यमंत्री का शहर के लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा है। यह रेलवे ओवर ब्रिज गुरदासपुर ज़िले में दीनानगर रेलवे स्टेशन नज़दीक अमृतसर-पठानकोट रेलवे सेक्शन पर सी-60 स्तर क्रासिंग की जगह बनाया गया है।

पंजाब सरकार की खास पहल

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस काम में रेलवे वाले हिस्से और साथ जुड़ती सड़कों का काम शामिल है। इस पर पूरा पैसा पंजाब सरकार द्वारा खर्च किया गया है। यह 7.30 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा प्रोजैक्ट 2019 में शुरू हुआ था और समय पर पूरा हुआ है। इस रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ 0.75 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है और दोनों तरफ पर सर्विस रोड पर हाईवे लाइट्स का भी प्रबंध किया गया है। ब्रिज के नीचे पेवर टाईलों के साथ उचित पार्किंग बनाई गई है। शहर निवासियों के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत अहम है और यह ट्रैफिक को उचित बनाने में मददगार साबित होगा।

गांववालों को मिलेगी ये सुविधा

इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के साथ अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाईन पर सी-60 स्तर क्रासिंग खत्म हो जाएगी। इससे सरहदी गांवों से दीनानगर शहर आने वालों को निर्विघ्न ट्रैफिक की सुविधा मिलेगी। यह फ़ौज की गतिविधि के लिए भी रणनीतिक रूट बनेगा, जिससे देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें-  पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की जीत पर पंजाब CM भगवंत मान ने दी बधाई, कही ये बात

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो