होशियारपुर पहुंचे सीएम मान ने वन महोत्सव कार्यक्रम में लिया हिस्सा, सुखबीर बादल पर बोला हमला
Van Mahotsav Program: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान होशियारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 73वें राज्य स्तरीय वन महा-उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मान ने सबसे पहले वहां लगी प्रदर्शनी का दौरा किया और उत्पादों का जायजा लिया। उन्होंने प्रदर्शनी में पौधे लेकर आए लोगों का हौसला बढ़ाया।
ਆਓ ਰਲ਼ ਮਿਲ਼ ਪੌਦੇ ਲਾਈਏ, ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਹਰਿਆ-ਭਰਿਆ ਬਣਾਈਏ... 73ਵੇਂ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਵਣ ਮਹਾਂ-ਉਤਸਵ ਦੌਰਾਨ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਤੋਂ Live… https://t.co/m5tr3kZm0Z
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 6, 2024
सुखबीर बादल पर बोला हमला
वहीं, सीएम मान ने बेअदबी मामले में एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर बादल का नाम लिए बिना उन पर जुबानी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कुछ लोग भूलों की माफी मांग रहे हैं। माफी भूलों की होती है, गुनाहों की नहीं। जानबूझकर किया जाने वाला गुनाह होता है। हमारे पास भी मामला चल रहा है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भगवंत मान का मिशन रोजगार, 443 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
कुछ नए एविडेंस हमारे पास आए हैं। कुछ दिन बड़े खुलासे होंगे। दर्द सभी को है, सजा जरूर मिलेगी। पहले तो दोषियों ने आप ही जांच की है। इस मौके पर उनके साथ मंत्री ब्रह्मा शंकर जिम्पा, सांसद डॉ. राज कुमार चैबेवाल और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच उन्होंने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करें। इस राज्य स्तरीय वन महोत्सव समारोह के दौरान एक महिला ने सीएम मान को राखी भी बांधी।
ये भी पढ़ें- पंजाब में ग्राम पंचायत के चुनावों का रास्ता साफ, हाईकोर्ट में सरकार ने बताया अनुमानित समय