पंजाब NHM के कर्मचारियों को मिलेगा मेडिकल बीमा; इंडियन बैंक के साथ हुआ समझौता
Punjab NHM Employees Get Medical Insurance: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रख रही है। इसी के अलावा पंजाब सरकार राज्य के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने वाले सरकारी कर्मचारियों का ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में पंजाब के एनएचएम ने 8,000 कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस कवर देने के लिए इंडियन बैंक के साथ MoU साइन किया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दी है।
🚨 Big step for #HealthcareHeroes in Punjab!
NHM Punjab signs MoU with Indian Bank to provide 8,000 employees:
✅ ₹2 Lakh Cashless Medical Insurance
✅ ₹40 Lakh Group Accidental Death CoverA bold move by CM @BhagwantMann's govt. ensuring health & safety for those who care… pic.twitter.com/qy7eaL6wQF
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 26, 2024
स्वास्थ्य मंत्री के सामने साइन हुआ MoU
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की मौजूदगी में एनएचएम पंजाब के मिशन निदेशक घनश्याम थोरी और इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर संदीप कुमार घोषाल ने MoU पर साइन किए है। डॉ. बलबीर सिंह ने संक्रामक रोगों के इलाज से जुड़े रिक्स को समझते हुए कहा कि राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने इंडियन बैंक के साथ मिलकर एक स्ट्रॉन्ग मेडिकल इंश्योरेंस पैकेज की पेशकश की है। राज्य भर में एनएचएम पंजाब के तहत जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में लगे करीब 8,000 मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ सदस्यों को इस पहल से लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब में कल से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने की ये खास अपील
2 लाख का इंश्योरेंस कवरेज
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस पैकेज में प्रत्येक कर्मचारी के लिए 2 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज और प्रत्येक कर्मचारी के लिए 40 लाख रुपये तक का समूह दुर्घटना लाइफ इंश्योरेंस कवरेज शामिल है।यह पहल सुनिश्चित करता है कि एनएचएम कर्मचारियों को उच्च लागत के बोझ के बिना जरूरी मेडिकल सर्विस और अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा मिले।