पंजाब के PAU किसान मेले में किसानों ने खेती को लेकर काफी कुछ सीखा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से की खास बातचीत
Punjab PAU Kisan Mela: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान का कहना है कि किसी भी कृषि प्रधान प्रदेश का विकास वहां के किसानों के सहयोग और बढ़ौतरी के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी के मुहीम के तहत पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले को आज 2 दिन हो गए है, दूसरे दिन मेले में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया है।
खेती में प्रोडक्शन और स्टेनब्लिटी को बढ़ावा
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में आयोजिन इस किसान मेले में दूसरे दिन किसानों के अलावा शिक्षाविद और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स भी जमा हुए। इन सभी का ध्यान कृषि के नए मेथेड को आगे बढ़ाने पर था। इस कार्यक्रम में खेती में प्रोडक्शन और स्टेनब्लिटी को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई मॉर्डन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। इस मेले के दूसरे दिन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। यहां कई किसानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी दिलाने वालों से सावधान! पंजाब की 25 ट्रैवल एजेंसियों पर एक्शन
किसानों ने की एक्सपर्ट से बातचीत
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान किसानों ने एक्सपर्ट से बातचीत करते हुए खेती में इनोवेशन की खोज की और टिकाऊ खेती के तरीकों के बारे में काफी जानकारी ली। इस दौरान पंजाब राज्य किसान और खेत मजदूर आयोग के अध्यक्ष सुखपाल सिंह ने किसानों को राहत देते हुए एक सुधारित कृषि नीति की योजना की घोषणा की। उन्होंने वर्तमान MSP मॉडल की आलोचना की और उसमें 50 प्रतिशत वृद्धि की वकालत की। उन्होंने सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही जल संरक्षण के लिए 'पानी बचाओ, पैसा कमाओ' पहल की शुरुआत भी की।