पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने की विभाग अधिकारियों संग बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा
Punjab Power Minister ETO Harbhajan Singh: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश को विकास की उचांई पर ले जाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के साथ मान सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी कर रही है। इसी के तहत पंजाब के विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह ने PSEB जॉइन्ट फोरम और बिजली मुलाजिम एकता मंच संग बैठक की। इस बैठक में मंत्री ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के अलग-अलग मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
Punjab Power Minister @AAPHarbhajan met with PSEB Joint Forum and assured to advocate with CM @BhagwantMann & FM @HarpalCheemaMLA to increase compensation for electricity workers who lose their lives on duty.
Also discussed the measures to reduce accidents & ensure safe working pic.twitter.com/b241sxDI5V
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 1, 2024
यूनियन प्रतिनिधियों से बिजली मंत्री का वादा
इस बैठक बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने यूनियन के प्रतिनिधियों से वादा करते हुए कहा कि वह सीएम मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से अपील करेंगे। काम के दौरान बलिदान होने वाले PSPCL कर्मचारी के परिवारों को दी जाने वाली मुआवजे की रकम को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने काम के दौरान घातक दुर्घटनाओं को कम करने और PSPCL कर्मचारियों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी बात की।
यह भी पढ़ें: आशीर्वाद योजना के तहत पंजाब के 2,748 लोगों को मिली वित्तीय सहायता, मंत्री बलजीत कौर ने दी जानकारी
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा इस बैठक में बिजली मंत्री ने विभाग के कर्मचारी के प्रमोशन, पोस्ट रिओर्गनाइजेशन और ऑफिस बिल्डिंग के रिनोवेशन से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की। इन सब को लेकर कर्मचारी यूनियनों की तरफ से की गई मांगों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि विभागीय पदोन्नति समय पर सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही विद्युत मंत्री ने वेतन और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, विद्युत दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा और बाकी मुद्दों पर यूनियन की चिंताओं को ध्यान सुना।