Punjab: लोक निर्माण मंत्री ईटीओ ने बुलाई SDM और DRO की बैठक, नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
Punjab Public Works Minister Harbhajan Singh: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन बेuतर बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। मान सरकार ने पंजाब की जनता के लिए नई योजनाएं शुरू की है। इसके अलावा मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए भी लगातार काम कर रही हैं। इसी के तहत पंजाब के लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने प्रदेश के SDM और DRO के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों नेशनल हाइवेज के लिए भूमि अधिग्रहण की स्थिति की समीक्षा की है।
Punjab PWD Minister @AAPHarbhajan holds meeting with SDMs & DROs to review the National Highways land acquisition progress
Discussed strategies to overcome challenges in land acquisition
Directed SDMs to resolve pending issues, ensuring that landowners receive fair compensation pic.twitter.com/IESLBzGD8p
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 2, 2024
नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट पर चर्चा
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की उप-मंडल मजिस्ट्रेटों (SDM) और जिला राजस्व अधिकारियों (DRO) के साथ यह समीक्षा बैठक 3 घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक में लोक निर्माण सचिव प्रियांक भारती, चीफ इंजीनियर और नेशनल हाइवे, पंजाब पब्लिक वॉर्क्स (B&R), JSTng & RO NHAI चंडीगढ़ विपनेश शर्मा भी शामिल रहे। इस बैठक में प्रदेश के सभी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण को लेकर आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए रणनीतियां बनाई गई। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने अधिकरियों को सभी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही इन प्रोजेक्ट के लिए लैंड एक्यूजेशन प्रोसेस को तेज करने पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ें: AAP दी सरकार, आप दे द्वार’ की समीक्षा; पंजाब कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं
मंत्री का अधिकारियों को निर्देश
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने SDM को लंबित मुद्दों को हल करने और जमीन मालिकों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि यह समीक्षा बैठक अलगी बैठक में परफॉर्मेंस अप्रेजल के लिए बेंचमार्क के रूप में काम करेगी, जो जल्द ही बुलाई जाएगी।