'रेलवे में पंजाबियों को दिए जाएंगे अधिक मौके', पदभार संभालते ही बोले मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
Punjab Ravneet Singh Bittu: पंजाब के रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव हारने के बावजूद रेल, फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री बन गए हैं, आज उन्होंने बतौर मंत्री अपना पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद सबसे पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने विभाग के कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वह रेलवे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे में पंजाबियों को अधिक से अधिक मौके दिए जाएंगे।
पंजाबियों को दिए जाएंगे अधिक मौके
रेलवे में भर्ती को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि रेल मंत्रालय में यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। रेलवे में सबसे ज्यादा भर्तियां होती हैं। इसमें पंजाबियों को अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि रेलवे से आने-जाने वाले लोगों को ट्रेन में अच्छी सुविधाएं और भोजन उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा ट्रेन के जरिए से माल को सही तरीके से लक्ष्य तक पहुंचाने पर ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब हर हफ्ते लोगों की समस्या सुनेंगे पंजाब CM, ‘मंथन’ के बाद भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला
आगे बढ़ाएंगे फूड प्रोसेसिंग के काम
इसके साथ ही रवनीत सिंह बिट्टू ने कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव का शुक्रियां अदा किया। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ मिलकर रेलवे के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगे। इस बात पर खास ध्यान दिया जाएगा कि कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री को किस तरह से बेहतर बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी योजना है कि किसान हर रोज अपनी फसल को बेच पाएं। फूड प्रोसेसिंग में आलू के चिप्स और सॉस सबसे ज्यादा महंगे हैं। इन सब को इसमें जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।