स्पीकर संधवां ने पंजाब विधानसभा में आईं स्कूल और कॉलेज छात्राओं से की मुलाकात, दिया ये खास संदेश
Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने चंडीगढ़ और मोहाली के स्कूलों और कॉलेजों से पंजाब विधानसभा का दौरा करने आई लगभग 30 छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें अपने लक्ष्य ऊंचे रखने और जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें।
लोगों की भलाई के लिए काम कर रही एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी इन छात्राओं के एक समूह ने पंजाब विधानसभा का दौरा किया। विधानसभा अध्यक्ष संधवान ने इन छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित भी किया।
Empowering future leaders! 🌟
Punjab Vidhan Sabha Speaker @Sandhwan inspired 30 school & college girls to aim high and serve the nation.
Class 5 student Radhika fulfilled her dream of sitting in the Speaker’s chair.
A step towards shaping tomorrow’s changemakers! pic.twitter.com/qNsU3C4nZk
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 28, 2024
स्पीकर संधवान ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के नेता हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि विद्यार्थी राजनीति में प्रवेश करने में रुचि रखते हैं। विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए राज्य और देश में घटित होने वाली कानूनी, राजनीतिक और अन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग घटनाओं पर नजर रखना और एक नजरिया विकसित करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि देश में घटित होने वाली हर घटना राजनीति से जुड़ी हुई है, इसलिए अगर छात्रों की राजनीति में रुचि है तो उन्हें आगे बढ़कर देश में क्या हो रहा है, यह जानने का प्रयास करना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि अगर युवा राजनीति में उतरेंगे तो राजनीति के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा।
स्पीकर से बातचीत के दौरान जब चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका ने राजनीति में आने और पंजाब विधानसभा की स्पीकर बनने की इच्छा जताई तो संधवां ने उसे स्पीकर की कुर्सी पर बैठने के लिए कहा और उसे वीआईपी रूट से ले जाकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया गया और वहां मौजूद सभी विद्यार्थियों को विधायी कार्य, विपक्ष और सत्ता पक्ष आदि के बारे में जानकारी भी दी गई।
ये भी पढ़ें- पंजाब में 1 दिसंबर से शुरू होगा ये काम; कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नरों को दिए सख्त निर्देश