पायलट प्रोजेक्ट के साथ कचरा Free होगा पंजाब; इस शहर से हुई नेक काम की शुरुआत
Punjab Govt Pilot Project: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ- साथ राज्य को एक आर्दश राज्य बनाने पर भी काम कर रही है। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा कई जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत पंजाब के उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बीते दिन राज्य को कचरा मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रदेश के खन्ना शहर से की है।
Khanna is set to become a model for a garbage-free RanglaPunjab! 🌍
Big strides toward a cleaner Punjab! Punjab’s first Garbage-Free Pilot Project, starting in Khanna this Dec 1 under CM @BhagwantMann's leadership !
🏡 Highlights:
•Separate wet & dry waste collection from… pic.twitter.com/G4JfucXvju
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 5, 2024
खन्ना में पायलट प्रोजेक्ट शुरू
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बताया कि पंजाब सरकार ने इस नेक काम के लिए 4.8 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट 1 दिसंबर 2024 को शुरू किया जाएगा। एक साल के अंदर ही इसके नतीजे दिखने लगेंगे। इस शहर में इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पंजाब के क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने अपने इस लक्ष्य की तरफ पहला कदम उठाते हुए खन्ना में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में 100 लाख मीट्रिक टन के पार हुई धान की खरीद; जानें कितना है सरकार का लक्ष्य
'रंगला पंजाब' में बदलेगा राज्य
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शहर के हर वार्ड में हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट सुनिश्चित करेगा कि शहर में खुलेआम सड़कों पर कचरा न फेंका जाए, इससे स्वच्छ और अधिक सुंदर वातावरण बनेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना के सभी निवासियों, व्यवसायियों और रेहड़ी-पटरी वालों को एक विशिष्ट उपयोगकर्ता संख्या जारी की जाएगी, जो उन्हें एक ऐप से जोड़ेगी। प्रत्येक उपयोगकर्ता को उनके मोबाइल फोन पर SMS के जरिए मिनिमम कचरा संग्रह शुल्क भेजा जाएगा। पंजाब को कचरा मुक्त बनाया जा सके और इसे 'रंगला पंजाब' में बदला जा सके।