whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में 20 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल; राज्य सरकार ने जारी किया नॉटिस, जानें क्या वजह

Schools Closed on November 20 in Punjab: पंजाब के राबरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिले में 20 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
05:07 PM Nov 17, 2024 IST | Pooja Mishra
पंजाब में 20 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल  राज्य सरकार ने जारी किया नॉटिस  जानें क्या वजह

Schools Closed on November 20 in Punjab: पंजाब के स्कूल छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य के कुछ जिलों के स्कूलों के लिए 20 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, पंजाब में 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। 20 नवंबर को राज्य के राबरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिले में उपचुनाव होने वाले हैं, इसलिए यहां के स्कूलों में छुट्टी घोषणा की की गई है।

Advertisement

4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि 20 नवंबर को पंजाब के बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस छुट्टी को लेकर पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर और बरनाला जिलों के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में 20 नवबंर स्थानीय अवकाश रहेगा।

यह भी पढे़ं: ‘सरकारी नौकरियां देने में देश का रोल मॉडल बनकर उभरा पंजाब’, कार्यक्रम में बोले अरविंद केजरीवाल

Advertisement

राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चाबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची और पंजाब के किसी दूसरे जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में मतदाता है, तो कार्यरत रहते हुए वह स्पेशल छुट्टी ले सकता है। इस स्पेशल छुट्टी को अधिकारी और कर्मचारी के हॉलीडे अकाउंट से नहीं काटा जाएगा।

Advertisement

बता दें कि पिछले कई दिनों से पंजाब की वायु गुणवत्ता (AQI) बहुत खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत का AQI बहुत ही खराब हो गया है। इस वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो