पंजाब में AAP के लिए गुड न्यूज; अकाली दल को झटका, जालंधर उप-चुनाव से पहले सुरजीत कौर ने छोड़ी पार्टी
SAD Candidate Surjit Kaur Joins AAP: पंजाब के जालंधर जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां शिरोमणि अकाली दल और बागी अकाली नेताओं को AAP से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जालंधर वेस्ट के उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल की आधिकारिक उम्मीदवार सुरजीत कौर मतदान से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर स्थित अपने आवास पर सुरजीत कौर को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इसके साथ ही सीएम मान ने उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का बात कही है।
AAP में शामिल हुईं सुरजीत कौर
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अचानक ही सुरजीत कौर सुबह-सुबह मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पहुंच गई। इसके कुछ देर बाद उन्होंने AAP में शामिल होने की घोषणा की। इस बात की जानकारी खुद सीएम मान ने अपने X हैंडल परल फोटो के साथ दी है। उन्होंने अपने कैप्शन में सुरजीत कौर को पार्टी में खास जिम्मेदारी देने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें: पंजाब मंत्री डॉ. बलजीत कौर का ऐलान, जल्द पूरा होगा अनुसूचित जातियों के कल्याण का काम
सुरजीत कौर को लेकर विवाद
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए सुरजीत कौर को मैदान में उतारा था। हालांकि, कुछ समय बाद SAD ने अपने प्रत्याशी के नाम को वापस लेने का ऐलान किया था और BSP प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए कहा था। इस दौरान सुरजीत कौर ने साफ किया कि वह अपना नामांकन वापस नहीं लेगी। इसमे उन्हें बागी अकाली दल के नेताओं का भी समर्थन मिल गया। प्रेम सिंह चंदूमाजरा और सिकंदर सिंह मलूका के नेतृत्व में बागी अकाली नेता सुरजीत कौर का प्रचार कर रहे थे।