Lok Sabha Election 2024: शुभमन गिल के नाम एक और उपलब्धि, बने 'स्टेट आइकॉन'
Shubman Gill Punjab State Icon For Election 2024: इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के नाम करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में 70 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 'स्टेट आइकॉन' बनाया गया है।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने इसकी घोषणा की। शुभमन के साथ पंजाबी गायक तरसेम जस्सड़ भी स्टेट आइकॉन होंगे। दोनों मिलकर पंजाब के युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करेंगे, ताकि वे लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय भागीदारी कर सकें।
Shubman Gill has been designed as "Punjab State Icon" for Lok Sabha Polls along with Tarsem Jassar. As punjab has a lot of young voters so Gill as a youth icon shall encourage them vote. #ShubmanGill pic.twitter.com/9FEVViPFRh
— all about cricket (@newscricket_77) February 19, 2024
युवाओं को मताधिकार इस्तेमाल करने को प्रेरित करेंगे
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि पंजाब निवासी शुभमन गिल क्रिकेट प्रेमियों, विशेषकर युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 में 70 फीसदी से ज्यादा वोट का लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
इसलिए शुभमन गिल के माध्यम से वोटर जागरुकता के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सड़ को भी 'स्टेट आइकॉन' नियुक्त किया जा चुका है। दोनों मिलकर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में वोटर अवेयरनेस कैंपेन में हिस्सा लेंगे। विज्ञापन के जरिए जागरूक करेंगे।
Shubman Gill has been designed as "Punjab State Icon" for Lok Sabha Polls. [PTI]📝🇮🇳#ShubmanGill #INDvENG #INDvsENG #WTC25 #Punjab #LokSabha #IPL #IPL2024 pic.twitter.com/n5wFVMsTK3
— The Cricket TV (@thecrickettvX) February 19, 2024
कम वोट प्रतिशत वाले इलाकों में अभियान चलाएंगे
सिबिन सी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक हुई थी। इसमें पंजाब के उन क्षेत्रों की पहचान करने को चुनाव अधिकारियों को कहा गया, जहां लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था।
उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जागरुकता अभियान के साथ ही शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ के माध्यम से अपील करवाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उम्मीद है कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ से प्रभावित होकर मताधिकार का खुलकर प्रयोग करेंगे।