शिरोमणि अकाली दल के चीफ पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ी पोस्ट?
Sukhbir Singh Badal Resigned SAD Chief Post : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया?
अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत चीमा ने एक्स पर पोस्ट कर सुखबीर सिंह के इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने शिअद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो सके। उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर SAD एक्टिव, ‘2% सिख एकजुट’, सुखबीर बादल ने मुस्लिमों पर दिया बड़ा बयान
The SAD President S Sukhbir Singh Badal submitted his resignation to the working Committee of the party today to pave the way for the election of new President. He thanked all the party leaders & workers for expressing confidence in his leadership and extending wholehearted…
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) November 16, 2024
SAD Working Committee President S Balwinder S Bhundar has called an emergency meeting of Working Committee of the party on November 18 at 12 o’ clock at party headquarters office in Chandigarh. The committee will consider the resignation submitted by S Sukhbir S Badal & will…
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) November 16, 2024
चंडीगढ़ में 18 को होगी वर्किंग कमेटी की बैठक
डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि शिअद वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंडर ने 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है। यह कमेटी सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिए गए इस्तीफे पर विचार करेगी और आगे की कार्यवाही तय करेगी। आपको बता दें कि शिअद के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यसमिति के चुनाव 14 दिसंबर को होने हैं, जब वर्तमान सदन का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘लाखों पंजाबी प्रभावित…’ भारत-कनाडा के बीच कड़वाहट के बाद सुखबीर सिंह बादल ने सरकार से लगाई ये गुहार
2008 से शिअद के अध्यक्ष थे सुखबीर सिंह
आपको बता दें कि सुखबीर सिंह बादल साल 2008 में शिअद के अध्यक्ष बने थे। इससे पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल ने पार्टी की कमान संभाली थी। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अब शिअद का अध्यक्ष कौन बनेगा? यह आने वाले समय में पता चलेगा।