Narain Chaura कौन? जिसने स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर चलाई गोली; मिला खालिस्तानी कनेक्शन
Narain Chaura Fire at Sukhbir Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमले से पंजाब में सनसनी मच गई है। स्वर्ण मंदिर के बाहर बैठे सुखबीर बादल पर दिन दहाड़े गोली चला दी गई। इस हादसे में सुखबीर बादल की जान बाल-बाल बची है। वहीं गुरुद्वारे के बाहर खड़े कुछ लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और अब उसकी पहचान भी सामने चुकी है।
खालिस्तानी आतंकी
सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक खालिस्तानी आतंकी नारायण चौरा था। खबरों की मानें तो नारायण चौरा पर पुलिस में कई मामले दर्ज हैं। खालिस्तानी आतंकवादी रह चुका नारायण काफी समय तक अंडरग्राउंड भी था।
यह भी पढ़ें- शिवसेना के 4 कलंकित चेहरे कौन? जिन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं करना चाहती है BJP
जेल तोड़ने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नारायण चौरा पंजाब के डेरा बाबा नानक से ताल्लुक रखता है। कई सालों तक पंथिक नेता के रूप में एक्टिव रहने के बाद नारायण चौरा खालिस्तानी आतंकवादी बन गया था। बुड़ैल जेल तोड़ने के पीछे भी नारायण चौरा का ही हाथ था।
खालिस्तानी आतंकी को भगाया
नारायण चौरा ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी जगतार सिंह और परमजीत सिंह की मदद की थी। बुड़ैल जेल तोड़ कर उसने जगतार सिंह और देवी सिंह को भगाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा नारायण चौरा ने जेल की बिजली भी काफी समय के लिए काट दी थी।
सुखबीर बादल को मारने पहुंचा
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवादार के तौर पर बैठे थे। तभी नारायण चौरा उनके पास आया और उसने सुखबीर बादल पर गोली चला दी। हालांकि नारायण चौरा का निशाना चूक गया और गोली पीछे दीवार पर जा लगी। सुखबीर बादल के पास खड़े लोगों ने दौड़ कर नारायण चौरा को दबोचा और उसके हाथ से बंदूक छीन ली।
यह भी पढ़ें- INDIA में क्यों आई दरार? ममता के बाद अखिलेश की पार्टी ने भी छोड़ा गठबंधन का साथ!