whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अजमेर दरगाह मामले पर क्या बोले दरगाह कमेटी के सचिव? कोर्ट ने भेजा है नोटिस

Ajmer Dargah Committee Officials Statement On Court Notice: अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह चर्चा में है। यहां हिंदू सेना ने शिवलिंग होने का दावा कर कोर्ट में याचिका दायर की है।
11:27 PM Nov 27, 2024 IST | Pushpendra Sharma
अजमेर दरगाह मामले पर क्या बोले दरगाह कमेटी के सचिव  कोर्ट ने भेजा है नोटिस
अजमेर दरगाह।

Ajmer Dargah Committee Officials Statement On Court Notice: अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिवलिंग होने का दावा किया गया है। हिंदू सेना ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर अजमेर सिविल कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस भेजा है। इसी के साथ पुरातत्व विभाग ने दरगाह कमेटी सहित तीन लोगों को नोटिस जारी किया है। इस मामले की सुनवाई 20 दिसबर को होगी।

Advertisement

पहले से ही था अंदाजा 

अजमेर की अदालत के इस फैसले के बाद दरगाह अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अजमेर कोर्ट में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पिटिशन फाइल की है, जिसमें उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शिवलिंग और मंदिर होना बताया है। हमें इसका पहले से ही अंदाजा था।

Advertisement

मोहन भागवत के बयान का दिया हवाला

कोर्ट ने उसे स्वीकार कर लिया है। इसी तरह संभल में जो याचिका शाही मस्जिद को लेकर फाइल की गई और शाम कोई कमिश्नर सर्वे करने चले गए। फिर जो हुआ, वह आपके सामने है- कभी मथुरा, कभी काशी। जबकि बाबरी मस्जिद पर फैसला आने के बाद हमने कड़वा घूंट पीकर यह मान लिया था कि अब कुछ नहीं होगा। 22 जून को मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में ये सब तलाश मत करो।

Advertisement

ये भी पढ़ें: पूर्व राजपरिवार में क्यों मचा घमासान? सड़क पर आई चाचा-भतीजे की लड़ाई

सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक

उन्होंने आगे कहा- जब 'वरशिप एक्ट' बन गया, फिर यह चीज करने की क्या जरूरत है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की जो दरगाह है, वह एक कम्युनल हार्मनी, डाइवर्सिटी और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यह यूनिटी और डाइवर्सिटी को प्रमोट करता है, लेकिन साथ-साथ अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक इस्लाम का बड़ा मरकज भी है। यह कोई तमाशा वाली बात नहीं है कि रोज तमाशा होता रहेगा और हम सहते रहेंगे। तीन पार्टियों को नोटिस भेजा गया है, जिसकी सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर रखी गई है।

यह देश हित में नहीं 

सरवर चिश्ती ने आगे कहा- हम 800 साल से यहां दरगाह की सेवा कर रहे हैं और हमने बड़े-बड़े दौर देखे हैं और कभी कुछ नहीं हुआ। यहां पर एक बम ब्लास्ट भी हुआ था। उसमें तीन लोग भी मारे गए थे। हर जगह इनको शिवलिंग और मंदिर नजर आते हैं। उन्होंने आगे कहा- सदियों पुरानी मस्जिद पर भी इस तरह की हरकत कर रहे हैं, लेकिन यह चीज देश के हित में नहीं है। हम देख रहे हैं क्या करना है। इंशाल्लाह किसी की मुरादे पूरी नहीं होगी। यहां पर कुछ हो जाए, यह दरगाह थी और दरगाह रहेगी।

ये भी पढ़ें: अजमेर दरगाह मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई, हिंदू सेना का दावा-यहां था शिव मंदिर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो