राजस्थान के सांसद राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा
Madhya Pradesh News: (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) मध्यप्रदेश के झाबुआ में राजस्थान के सांसद का एक्सीडेंट हो गया है। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो पलटी खाते हुए गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा है कि सांसद रोत मध्य प्रदेश के झाबुआ से लौट रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसको बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। बाइक सवार को हल्की चोटें लगी हैं। वहीं, सांसद को चोटें लगने के बाद रतलाम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कौन हैं राजकुमार रोत
रोत डूंगरपुर जिले के चौरासी इलाके में पड़ते खरबरखुनिया गांव के निवासी हैं। वे कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI से राजनीति में उतरे थे। रोत ने 2018 का विधानसभा चुनाव भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के टिकट पर जीता था। वे 26 साल की उम्र में चौरासी के विधायक बने थे। बीजेपी के सुशील कटारा उनके सामने थे, जो 13 हजार वोटों से हारे। इसके बाद उनका बीटीपी से मतभेद हो गया, जिसके बाद उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी स्थापित की। 2023 में दोबारा चौरासी सीट से विधायक बने। इस बार उन्होंने कटारा को 69166 वोटों से हराया। राजकुमार रोत ने लोकसभा चुनाव आरक्षित सीट बांसवाड़ा-डूंगरपुर से लड़ा। कांग्रेस ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने 254047 वोटों से बीजेपी के महेंद्रजीत मालवीय को हराया था।
इससे पहले हरियाणा के हिसार जिले में भी हादसा हुआ था। जिसमें हरियाणा से राज्यसभा सदस्य और बीजेपी नेता सुभाष बराला घायल हो गए थे। गाड़ी के ड्राइवर को भी चोटें लगी थीं। सितंबर में ये हादसा हुआ था। सभाष बराला भिवानी के लोहारू इलाके में शेरपुरा गांव से लौट रहे थे। उनकी स्विफ्ट कार ब्रेकर पर उछल गई थी। जिसके बाद बराला को चोटें लगीं। बराला की गाड़ी के आगे पायलट कार चल रही थी। भाजपा के भदोही से सांसद विनोद बिंद के साथ भी 19 सितंबर को हादसा हुआ था। वे लखनऊ से मुगलसराय स्थित अपने घर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें:बिहार का कुख्यात गैंगस्टर हरियाणा में ढेर, कौन था सरोज राय? जिसने AK-56 से मचा दी थी दहशत
हरहुआ गांव के पास उनके काफिले को एक गाड़ी ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। जिसके बाद उनका काफिला अनियंत्रित हो गया था। उस कार को बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं। जिसके बाद सांसद की कार भी क्षतिग्रस्त हुई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया था। सांसद को चोटें नहीं लगीं, उन्होंने दूसरी कार मंगवाई और अपने घर चले गए थे।
सांसद राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी
◆ रोड के किनारे गड्ढे में गिरी राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो #RoadAccident #RajkumarRoat @roat_mla @BAPSpeak pic.twitter.com/Xft9DxY9kc
— News24 (@news24tvchannel) December 1, 2024
बाल-बाल बचे थे गौतम
इस साल अप्रैल में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम की कार भी हादसे का शिकार हो गई थी। दुष्यंत गौतम दिल्ली जा रहे थे। हालांकि वे बाल-बाल बच गए थे। कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद बाईपास पर गागन नदी के पुल के पास उनकी कार को पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने गौतम को TMU में भर्ती करवाया था।
यह भी पढ़ें:‘नागिन’ डांस के लिए दूल्हे के दोस्तों ने पी शराब, जश्न से पहले ही 40 बाराती गिरफ्तार; जानें मामला