whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मदन राठौड़ को धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, पूर्व मंत्री का सहायक, फोन कर बोला- तुझे गोली मार दूंगा

Rajasthan News: राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन कर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। युवक ने बीजेपी अध्यक्ष को कहा तुझे गोली मार दूंगा।
07:59 PM Nov 29, 2024 IST | Rakesh Choudhary
मदन राठौड़ को धमकी देने वाला युवक अरेस्ट  पूर्व मंत्री का सहायक  फोन कर बोला  तुझे गोली मार दूंगा
BJP President Madan Rathore

BJP President Madan Rathore Death Threat: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर में काॅल किया। फोन उठाते ही सामने वाले ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि यह किसी पूर्व मंत्री का सहायक था।

Advertisement

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह उपचुनाव के दौरान सामने आए थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा का समर्थक रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को दिए बयान में भी उन्होंने ऐसा ही कहा। आरोपी पुलिस वाले को कह रहा है कि मठन राठौड़ भी नेता है और मैं भी नेता हूं।

यह है पूरा मामला

बीजेपी सांसद ने जयपुर पहुंचने के बाद प्रदेश कार्यालय में मीडिया को दिए बयान में कहा कि आज संसद के स्थगित होने के बाद वे अपने आवास पर आकर जयपुर रवाना होने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके पास शख्स का काॅल आया, उसने फोन उठाते ही गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पलटकर फोन किया तो वह उन्हें भी गालियां देने लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित में शिकायत दी ताकि पता लगाया जा सके कि माजरा क्या है?

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maharashtra में अब कहां अटका पेंच? अमित शाह की दलीलों पर भी नहीं माने शिंदे

Advertisement

ट्रेस करने पर अनुपगढ़ का निकला आरोपी

मदन राठौड़ ने फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फोन करने वाले को ट्रेस किया तो सिम अनूपगढ़ के किसी व्यक्ति के नाम निकली। दोपहर बाद पुलिस ने धमकी देने वाले को डिटेन कर लिया। घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल समेत कई नेताओं ने फोन करके मदन राठौड़ से घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः अजमेर दरगाह मामले में अब VHP भी कूदी, दरगाह कमेटी ने फिर खारिज किया दावा; कर दिया ये ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो